ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबरी केस: एमएम जोशी का बयान दर्ज, कल आडवाणी की होगी पेशी

बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने सीबीआई कोर्ट के सामने गुरुवार को अपना बयान दर्ज कराया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही सुनवाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री जोशी का बयान दर्ज कराया गया. वहीं 24 जुलाई को लालकृष्ण आडवाणी का बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की थी. करीब आधे घंटे तक गृहमंत्री अमित शाह मौजूद रहे. हालिया घटनाक्रमों की वजहों से गृहमंत्री अमित शाह की आडवाणी से इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.

विवादित ढांचा विध्वंस मामले में लालकृष्ण आडवाणी की 24 जुलाई को सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी होनी है. वह वीडियो कांफ्रेंसिंग से अपना बयान दर्ज कराएंगे. सीआरपीसी की धारा 313 के तहत यह बयान उन्हें कोर्ट के सामने दर्ज कराना है. आडवाणी से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी 23 जुलाई को बयान दर्ज कराएंगे.

सूत्रों का कहना है कि गृहमंत्री अमित शाह की इस मुद्दे पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आडवाणी से बातचीत हुई. वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन होना है. लालकृष्ण आडवाणी वह नेता हैं, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व किया था. इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से आडवाणी को भी बुलाए जाने की चर्चाएं हैं. भूमि पूजन के मुद्दे पर भी चर्चा की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें-बाबरी मस्जिद विध्वंस केसः SC का आदेश- 31 अगस्त तक हो फैसला

6 दिसंबर, 1992 को बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराया गया था. इस मामले में अयोध्या में दो केस दर्ज किए गए थे. एक बाबरी मस्जिद के विध्वंस की साजिश से संबंधित था और दूसरा भीड़ को उकसाने के खिलाफ. उसके बाद करीब 47 और मामले दर्ज किए गए, जिनमें तोड़फोड़ के मामले शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×