ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी का आरोप, इंटरनेशनल शूटर ने किया हमला

इकबाल अंसारी ने कहा ऐसे हमले के बाद उनकी जान को खतरा  है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने इंटरनेशनल शूटर पर हमला करने का आरोप लगाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इकबाल अंसारी ने राम जन्मभूमि थाने में पुलिस को दी शिकायत में कहा कि खुद को इंटरनेशनल शूटर बताने वाली वर्तिका सिंह ने उन पर हमला किया. अंसारी की शिकायत पर पुलिस ने वर्तिका सिंह को हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि वर्तिका सिंह इकबाल अंसारी के घर गईं थीं, जहां कहासुनी होने के बाद हाथापाई तक की नौबत आ गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

मंगलवार को वर्तिका सिंह अयोध्या पहुंची हुई थीं. रामलला के दर्शन के बाद वर्तिका सिंह ने स्थानीय लोगों से बात की और फिर इकबाल अंसारी के घर पहुंची. इकबाल अंसारी के घर जाने के बाद वहां वर्तिका सिंह ने तीन तलाक और राम मंदिर का मुद्दा छेड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तिका सिंह ने इकबाल अंसारी पर आरोप लगाए कि राम मंदिर का मुद्दा उनकी वजह से ही रुका हुआ है और मंदिर का निर्माण नहीं हो पा रहा है.

इसी बीच गहमागहमी बढ़ी और नौबत हाथापाई तक आ गई. इकबाल अंसारी के गनर ने बीच बचाव कर माहौल शांत किया.

इकबाल अंसारी के सुरक्षाकर्मी ने इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस थाने में की. मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने वर्तिका सिंह को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. इकबाल अंसारी ने इस हमले के बाद कहा कि जिस तरह से ये हमला किया गया है तो उनकी जान को खतरा है.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से ताल्लुक रखने वालीं वर्तिका सिंह ने कहा कि उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट में जारी है सुनवाई

देश के सर्वोच्च न्यायालय में राम मंदिर विवाद को लेकर 100 दिन की लगातार बहस चल रही है. ये सुनवाई 6 अगस्त से शुरू हुई है. मध्यस्थता पैनल के किसी भी नतीजे पर न पहुंचने के बाद लगातार सुनवाई का फैसला किया गया था.

बता दें, साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 14 याचिकाएं दाखिल की गई थीं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या के विवादित राम मंदिर-बाबरी मस्जिद वाली 2.77 एकड़ जमीन को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया था. ये तीन हिस्से सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला विराजमान के बीच बंटे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×