ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी की हिंदू युवा वाहिनी से जुड़ना है, तो बैकग्राउंड होगा चेक

साल 2002 में स्थापित हुई हिंदू युवा वाहिनी का सदस्य बनने के लिए हर रोज करीब 5000 आवेदन आ रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अगर आप यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की संस्था हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य बनना चाहते हैं तो पहले इन बातों पर गौर फरमाइए. संस्था ने सदस्यता लेने वाले फॉर्म में कुछ बदलाव किए हैं, ताकि इसकी साख को खतरा पैदा न हो.

नए नियम के मुताबिक, सदस्यता लेने के लिए अब आवेदक का वोटर आईडी कार्ड और आधार के अलावा बैंकग्राउंड भी चैक किया जाएगा और इस प्रक्रिया में 6 महीने का वक्त भी लग सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद लोगों का संस्था से जुड़ने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हर दिन करीब 5000 से ज्यादा लोग इसका सदस्य बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं. वहीं योगी के सीएम बनने से पहले तक एक महीने में 500 से 1000 आवेदन ही मिल पाते थे.

इसी संदर्भ में हिंदू युवा वाहिनी की वेबसाइट पर एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि बहुत सारे लोग संगठन को बदनाम करने के लिए भी इससे जुड़ना चाहेंगे.

यहां पढ़े साइट पर जारी किया गया सर्कुलर.

साल 2002 में स्थापित हुई हिंदू युवा वाहिनी का सदस्य बनने के लिए हर रोज करीब 5000 आवेदन आ रहे हैं
(आभार: www.hinduyuvavahini.in)
0

अभी तक मेंबरशिप के लिए आपको कम से कम 11 रुपये अदा करने होते थे, जिसकी रसीद तुरंत दे दी जाती थी और इसके लिए आवेदक को जिला, ब्लॉक या पंचायत स्तर के ऑफिस में आवेदन करना होता था. नई प्रक्रिया में कोई शुल्क नहीं लगेगा और सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.

हिंदू युवा वाहिनी को योगी ने साल 2002 में स्थापित किया था और इसमें कोई महिला सदस्य नहीं है.

यह भी पढ़ें.

इलाहाबाद HC के 150 साल पूरे, PM मोदी,CM योगी और CJI ने दिया संबोधन

कश्मीरी युवा आतंकवाद और पर्यटन में से एक रास्ता चुनें- पीएम मोदी

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×