ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पटेल को नहीं मिली जमानत, अब खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा

हार्दिक पटेल पिछले 6 माह से सूरत की जेल में बंद हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल की जमानत याचिका खारिज हो गई है. अहमदाबाद के सेशन कोर्ट ने मंगलवार को हार्दिक की जमानत याचिका खारिज कर दी.

हार्दिक पटेल के वकील दिनेश चौधरी ने कहा है कि जमानत के लिए अब वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

आंदोलन के हिंसक होने से बिगड़ा मामला

गौरतलब है कि हार्दिक पटेल देशद्रोह के आरोप में पिछले 6 माह से न्यायिक हिरासत में सूरत की जेल में बंद हैं. पटेल समुदाय के लोगों को नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग के लिए दबाव बढ़ाने के लिए वे 18 फरवरी से जेल में ही आमरण अनशन पर थे. हालांकि 27 फरवरी को उन्होंने अनशन तोड़ दिया था.

इससे पहले हार्दिक ने गुजरात में बड़ी रैलियां करके पाटीदार समाज के आरक्षण के लिए आंदोलन चलाया था, जिसने बाद में हिंसक रूप अख्त‍ियार कर लिया था. इसके बाद ही हार्दिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×