ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुनैद हत्‍याकांड: आरोपियों की जानकारी देने पर मिलेगा 2 लाख का इनाम

हरियाणा पुलिस ने जुनैद की हत्या करने वालों की पहचान बताने वाले को दो लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा पुलिस ने बल्लभगढ़ के पास चलती ट्रेन में 16 साल के जुनैद की भीड़ के हमले में हत्या मामले में शामिल लोगों की पहचान बताने वालों को 2 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.

हरियाणा पुलिस ने सोमवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि जुनैद की मौत के दोषियों के बारे में जानकारी रखने वाला शख्स हरियाणा रेलवे पुलिस प्रमुख, फरीदाबाद रेलवे एडिशनल डिप्टी चीफ और फरीदाबाद जीआरपी स्टेशन थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दे सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमें उम्मीद है कि हम इस इनाम राशि से दोषियों तक जल्द से जल्द पहुंच जायेंगे. घटना के वक्त बहुत से लोग ट्रेन में मौजूद थे. इसलिए हमें यकीन है कि कोई न कोई आगे आएगा और इस जांच में हमारी मदद करेगा. साथ ही दोषियों की पहचान करने में मदद करने वाले व्यक्ति को दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
मोहिंदर सिंह, डीएसपी, हरियाणा पुलिस

पुलिस इस मामले में चश्मदीदों के मदद से दोषियों का स्केच भी बनाने की बात कर रही है. साथ ही दोषियों के बारे में बताने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

हरियाणा पुलिस ने जुनैद की हत्या करने वालों की पहचान बताने वाले को दो लाख रुपये इनाम देने का ऐलान किया है.
हरियाणा पुलिस ने जारी किया नोटिस 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 22 जून को जुनैद दो लोगों के साथ ट्रेन से सदर बाजार दिल्ली गया था. वापसी के वक्त ओखला रेलवे स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की. तीनों के साथ धर्म से जुड़े अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. मारपीट से जख्मी जुनैद की पलवल के एक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए थे.

जुनैद की मौत के बाद हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×