ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के बांदा में पुलिस लाइन की जर्जर बैरक गिरी, कॉन्स्टेबल की हुई मौत

घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांदा (Banda) जिले में पुलिस लाइन स्थित एक जर्जर बैरक के ढहने का मामला सामने आया है. जिसमें दबने से एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों को होने के बाद मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

यूपी के बांदा पुलिस लाइन स्तिथ एक जर्जर बैरक भरभराकर कर गिर गई, जिसमें बैरक के अंदर सो रहे एक कॉन्स्टेबल सोनेलाल दब गए. मामले की जानकारी होते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैरक के मलबे में दबे सिपाही को बचाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया.

काफी मशक्कत के बाद सिपाही को बाहर निकाल कर तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जिला पुलिस ने सिपाही का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दी गई.

सिविल लाइन चौकी में तैनात सिपाही सोनेलाल अपनी ड्यूटी पूरी करके बैरक में आकर सो गए. रात करीब एक बजे बैरक भरभराकर कर गिर गई, जिसमें सोनेलाल दब गए.

0

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात एक बजे करीब पुलिस लाइन की जर्जर बैरक गिर गई, जिसमें हमारा एक सिपाही दब गया. सूचना मिलते ही आला अधिकारियों मौके पर पहुंचे और दबे हुए सिपाही को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×