ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज और कल बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, सैलरी आने में हो सकती है देरी

आईबीए ने सरकारी बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों की सैलरी में सिर्फ 2% बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर दो दिनों के हड़ताल का ऐलान किया है. 30 और 31 मई को सभी सरकारी बैंक के कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर हैं.

बता दें कि इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन (आईबीए) ने सरकारी बैंक के कर्मचारी और अधिकारियों की सैलरी में सिर्फ 2% बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. जिसके विरोध में हड़ताल का ऐलान किया गया है. ये हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले बुलाया गया है. बैंक यूनियन के मुताबिक, इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन (आईबीए) ने उनके वेतन में महज 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव रखा है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मुताबिक,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हड़ताल की वजह से लोगों काफी दिक्कतें आ रही हैं, यहां तक कि कई जगह एटीएम मशीन भी खाली हैं.

बैंकों को जो नुकसान हो रहा है, उसका कारण एनपीए यानी बैड लोन है. इस नुकसान के लिए बैंक कर्मचारी जिम्मेदार नहीं हैं. पिछले दो-तीन साल से बैंक कर्मचारियों ने जन-धन, नोटबंदी, मुद्रा योजना और अटल पेंशन योजना समेत अन्य योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. इससे कर्मचारियों पर काम का बोझ काफी बढ़ा है. ऐसे में उनके वेतन में महज 2 फीसदी के इजाफा का प्रस्‍ताव चौंकाने वाला कदम है.

2012 से 2017 तक सैलरी में 15% इन्क्रीमेंट

इससे पहले, नवंबर 2012 से 31 अक्टूबर 2017 के बीच लागू सैलरी के समझौते में कर्मचारियों को 15% की बढ़ोतरी दी गई थी. लेकिन इस बार 2% बढ़ोतरी की बात कर्मचारियों के गले के नीचे नहीं उतर रही है. ऐसे में अगर दो दिन बैंक बंद रहेंगे तो इसका असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-

बैंक कर्मचारी 30 और 31 को हड़ताल पर, सैलरी डील पर बातचीत टूटी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×