ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनवरी 2023 में 13 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, निपटा लें सारे जरूरी काम

इनमें से कुछ छुट्टियां स्टेट स्पेसिफिक होंगी यानी केवल कुछ राज्यों में ही उन तारीखों पर बैंक में छुट्टियां होंगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2023 के जनवरी महीने के लिए बैंक में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट के मुताबिक आने वाले जनवरी महीने में 13 दिनों तक बैंक बंद रहेंगी. हालांकि, इनमें से कुछ छुट्टियां स्टेट स्पेसिफिक होंगी यानी केवल कुछ राज्यों में ही उन तारीखों पर बैंक में छुट्टियां होंगी. बता दें कि देश भर के सभी बैंकों में नेशनल बैंक द्वारा निर्धारित की गई छुट्टियां अप्लाई की जाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सभी बैंक छुट्टियों को 1881 के नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत चार अलग-अलग श्रेणियों (Holidays Under Negotiable Instruments Act, Banks' Closing of Accounts और Real-Time Gross Settlement Holiday) में बांटा गया है.

जनवरी 2023 में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

  • 2 जनवरी 2023 (सोमवार): नए साल का जश्न (आइजोल)

  • 3 जनवरी 2023 (मंगलवार): इमोइनु इरत्पा- (इंफाल)

  • 4 जनवरी 2023 (बुधवार): गण-नगाई- (इंफाल)

  • 15 जनवरी 2023 (रविवार): पोंगल/माघ बिहू और वीकेंड

  • 26 जनवरी 2023 (गुरुवार): गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय अवकाश)

  • 1 जनवरी 2023 (रविवार): सप्ताहांत/नव वर्ष

0
  • 8 जनवरी 2023 (रविवार): वीकेंड

  • 14 जनवरी 2023 (शनिवार): दूसरा शनिवार/मकर संक्रांति

  • 15 जनवरी 2023 (रविवार): वीकेंड

  • 22 जनवरी 2023 (रविवार): वीकेंड

  • 23 जनवरी 2023 (सोमवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती

  • 28 जनवरी 2023 (शनिवार): चौथा शनिवार

  • 29 जनवरी 2023 (रविवार): वीकेंड

बता दें कि जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट में वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं.

आपने अपना काम करवा लिया?

नया साल बिल्कुल दहलीज पर है और इस वजह से कैश का उपयोग भारी मात्रा में होगा. इसके अलावा लोग नए साल के लिए पहले से ही योजनाएं किए रहते हैं, जो वित्तीय होती हैं. इस वजह से कस्टमर्स को चाहिए कि वो बैंक से संबंधित अपना काम पहले ही निपटा लें.

बैंक में इन छुट्टियों के दौरान, लोन से संबंधित कोई आधिकारिक लेनदेन की अनुमति नहीं होगी लेकिन बैंकों के बंद रहने के दौरान भी डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी.

हालांकि आपके पास बैंक से संबंधित कुछ काम हो सकते हैं जिसके लिए आपको ब्रांच जाने की जरूरत पड़ जाए. इसलिए आपको अगले महीने के लिए अभी से ही योजना बना लेनी चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×