ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्च में लगातार 6 दिन बंद रह सकते हैं बैंक, कैश का कर लें इंतजाम

बैंक कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक हड़ताल पर जा सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आपके पास बैंक से जुड़े काम हैं तो उन्हें मार्च के पहले हफ्ते में ही निपटा लें. क्योंकि मार्च महीने में लगातार 6 दिन बैंक बंद रह सकते हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक हड़ताल पर जा सकते हैं. हालांकि, इसका फैसला 29 फरवरी को इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) की बैठक में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंक कर्मचारी अपनी कई मांगों को लेकर तीन दिन के हड़ताल पर जाने का आह्वान कर चुके हैं. हालांकि हड़ताल टालने की कोशिश की जा रही है.

बैंक कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो वो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

मार्च में 6 दिन बंद रहेंगे बैंक

मार्च में 6 दिन बैंक बंद रहने की बात इसलिए कही जा रही है, क्योंकि 10 मार्च को होली है. इस वजह से इस दिन बैंक बंद रहेगा. वहीं, 11 से 13 फरवरी तक कर्मचारी हड़ताल पर हो सकते हैं इसलिए बैंक का काम ठप रह सकता है. वहीं, 14 मार्च को दूसरा शनिवार है और 15 रविवार है इन दोंनों ही दिन बैंक में छुट्टी होती है. इसलिए 10 से 15 मार्च तक लगातार 6 दिन बैंक बंद रहने की आशंका जताई जा रही है.

कैश का कर लें इंतजाम

मार्च में 10 से 15 तारीख तक बैंक बंद होने से लाजमी है कि लोगों के पास कैश की कमी हो सकती है. ऐसे समय में आप पहले ही कैश का इंतजाम कर लें. वरना इन 6 दिनों में आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

क्या है बैंक कर्मचारियों की मांग

बैंक कर्मचारी की ओर से सैलरी रिवाइज की मांग की जा रही है. ये मामला साल 2017 से लंबित है. वहीं, सरकार के बैंकों के विलय के निर्देश का भी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. इस मामले में भी अभी पूरी प्रक्रिया नहीं हुई है.

बता दें कि कर्मचारियों ने अपनी इन्हीं मांगों के लिए 31 जनवरी और 1 फरवरी को दो दिन के हड़ताल पर थे. अब उन्होंने फिर से हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×