ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 बैंकों के मर्जर की समयसीमा बढ़ सकती है, ये है वजह

सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के महाविलय की समय सीमा एक अप्रैल की है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के महाविलय की समय सीमा एक अप्रैल की है. लेकिन ऐसा लगता है कि ये समय सीमा आगे बढ़ सकती है क्योंकि अभी कई रेग्युलेटरी मंजूरियां मिलनी बाकी हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि इसे अगले वित्त वर्ष की शुरुआत में अमलीजामा पहनाए जाने की संभावना कम लग रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक बैंक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि पीएमओ ने बैंको से अलगे 3 से 5 साल के लिए उनके वित्तीय पूर्वानुमानों की जानकारी मांगी है. इसमें एनपीए, पूंजी आवश्यकता, ऋण वृद्धि और विलय से लागत में कमी के बारे में जानकारी मांगी गई है. उन्होंने बताया

प्रस्तावित महाविलय योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के बावजूद शेयर आदान-प्रदान अनुपात तय करना, शेयरधारकों की सहमति और अन्य नियामक मंजूरियां मिलने में कम से कम 30-45 दिन का समय लग सकता है.

रेग्युलेटर से मंजूरी के बाद संसद में होगी स्टडी

नियामक मंजूरियों के अलावा विलय योजना को 30 दिनों तक संसद में भी रखा जाएगा, ताकि सांसद इसका अध्ययन कर सकें. बजट सत्र का दूसरा भाग दो मार्च को शुरू होगा.

पिछले साल अगस्त में सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने का फैसला किया था.

बैंक यूनियन विलय का कर रहे हैं विरोध

बैंक यूनियन भी प्रस्तावित विलय का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बैंकिंग क्षेत्र की समस्याओं और अर्थव्यवस्था में सुस्ती का समाधान बैंकों का विलय नहीं है.

पीएनबी होगा दूसरा बड़ा बैंक

योजना के मुताबिक, यूनाइडेट बैंक ऑफ इंडिया और ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया जाएगा. इस विलय के बाद पीएनबी सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा.

सिंडीकेट बैंक का केनरा बैंक के साथ विलय होना है, जबकि इलाहाबाद बैंक का विलय इंडियन बैंक में होगा. इसी तरह आंध्रा बैंक और कोऑपरेशन बैंक को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में मिलाया जाएगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विलय की घोषणा के 10 महीने बाद भी विजया बैंक और देना बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ विलय के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एकीकरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है. साथ ही मानव संसाधन संबंधी मुद्दे कारोबार को नुकसान पहुंचा रहे हैं और ग्राहकों को असुविधा हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×