ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI ब्याज दर कम, डिजिटल पेंमेंट जरूरी, 1 नवंबर से बदलेंगे ये नियम

1 नवंबर से कुछ नए नियम लागू हो रहे हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1 नवंबर 2019 से देश में बैंक से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है. इन बदलाव का सीधा असर आप पर पड़ेगा. जहां SBI ग्राहकों को अब कम ब्याज मिलेगा, वहीं कुछ राज्यों में सरकारी बैंकों के खुलने और बंद होने का समय भी बदल रहा है. तो आइए आपको ऐसे ही कुछ नए नियमों के बारे में बताते हैं, जिन्हें जानना बेहद जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SBI ग्राहकों को मिलेगा कम ब्याज

1 नवंबर से कुछ नए नियम लागू हो रहे हैं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के बचत खाते में जमा रकम पर ब्याज की दरों में कटौती कर दी है. बैंक ने बचत खाते में एक लाख रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर 3.50 फीसदी से घटाकर 3.25 फीसदी कर दी है. ये ब्याज दरें एक नवंबर, 2019 से लागू हो जाएंगी. इसके साथ ही बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर भी जमा दरों में 0.10 फीसदी से लेकर 0.30 फीसदी तक की कटौती की है.

डिजिटल पेमेंट लेना होगा जरूरी

1 नवंबर से कुछ नए नियम लागू हो रहे हैं

1 नवंबर से सालाना 50 करोड़ से ज्यादा के टर्नओवर वाले कारोबारियों को अपने ग्राहकों को पेमेंट का इलेक्ट्रॉनिक मोड मुहैया कराना अनिवार्य होगा. डिजिटल पेमेंट पर कंपनी ग्राहकों से कोई फीस नहीं वसूलेगा.

अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि 50 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना टर्नओवर वाले कारोबारियों को अपने ग्राहकों को डिजिटल पेमेंट मोड की पेशकश करनी होगी. इसके ट्रांजेक्शन पर आने वाली लागत को आरबीआई और बैंक को वहन करना होगा.

0

महाराष्ट्र में सरकारी बैंकों का एक टाइम टेबल

महाराष्ट्र में 1 नवंबर से सरकारी बैंकों का एक ही टाइम टेबल होगा. महाराष्ट्क के सभी बैंक एक ही टाइम पर खुलेंगे और बंद होंगे. नए टाइम टेबल के मुताबिक, बैंक सुबह 9 बजे खुलेंगे और शाम 4 बजे तक कामकाज होगा. कुछ बैंक सुबह 9 बजे से 3 बजे तक काम करेंगे. ये नया टाइमटेबल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है. वित्त मंत्रालय ने देश में बैंकों के कामकाज का एक जैसा समय करने का निर्देश दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×