ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: इस गांव में सभी करते हैं मशरूम की खेती, कमाई होती है जबरदस्‍त

गांव के लोग एक-दूसरे से प्रेरित होकर मशरूम की खेती कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
गांव के लोग एक-दूसरे से प्रेरित होकर मशरूम की खेती कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं

यूपी के बाराबंकी में मनरखापुर गांव के किसान पांरपरिक खेती के साथ-साथ मशरूम की खेती करके दोगुना लाभ कमा रहे है. इस गांव के लगभग सभी किसानों ने इस व्यवसाय को अपनाया हुआ है.

बाराबंकी जिले से करीब 30 किमी. दूर सिद्धौर ब्लॅाक के मनरखापुर गांव में रहने वाले विनय वर्मा (25 वर्ष) पिछले 15 वर्षों से मशरूम की खेती कर रहे है. विनय बताते हैं, "वर्ष 1993 हमारे पास के गांव में मशरूम की खेती शुरू हुई. उसके धीरे-धीरे जब उसमें फायदा दिखा तब हमारे गांव में भी इसकी शुरुआत हुई. आज गांव के सभी लोग गेहूं, धान के साथ मशरूम की खेती करते है.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विनय बताते हैं, ''इस बार मैंने 75 कुंतल भूसे में मशरूम लगाया है जिससे मुझे उम्मीद है कि 40 कुंतल मशरूम का उत्पादन होगा. बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपए में होगी.''

गांव के लोग एक-दूसरे से प्रेरित होकर मशरूम की खेती कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं
अपने फार्म में मशरूम तोड़ते विनय वर्मा
(फोटो: Gaon Connection)
0

मनरखा गांव में करीब 200 घर बने हुए हैं. इनमें से 100 घरों में पारंपरिेक खेती गेहूं धान के साथ-साथ मशरूम की खेती कर रहे है. बाजार में अधिक मांग के चलते मशरूम की खेती भारत में तेजी से बढ़ी है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोगों को मशरूम अधिक पसंद आने लगा है. कई प्रदशों में सब्जियों की छोटी-छोटी दुकानों में भी मशरूम खूब बिक रहा है.

मनरखा गांव के शिवा दिवेद्धी (23वर्ष) ने गांव के लोगों से ही प्रेरित होकर मशरूम की खेती शुरू की. आज वो इससे अच्छा लाभ कमा रहे है. शिवा बताते हैं, ''धान की खेती में पांच हजार से ज्यादा की लागत लग जाती है और लाभ भी उतना ही होता है लेकिन मशरूम में अगर डेढ़ लाख रुपए की लागत आई है. छह महीने में पांच लाख रुपए तक कमाई हो जाती है. इस बार में 200 कुंतल लगाया हुआ है, जिसमें ढाई लाख रुपए की लागत आई है और इससे मुझे इस बार साढ़े सात लाख रुपए का मुनाफा होगा.''

गांव के लोग एक-दूसरे से प्रेरित होकर मशरूम की खेती कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं
पिछले कई सालों से मशरूम की खेती कर रहे मनरखापुर गांव के सोनू कुमार
(फोटो: Gaon Connection)

इसको बेचने के बारे में शिवा बताते हैं,

गोरखपुर, फैजाबाद, बस्ती, देवरिया, कानपुर, सीतापुर, लखीमपुर समेत कई जिलों में हमारे गांव के मशरूम जाते है. किसानों को उनके उत्पादन का सही दाम मिले इसके लिए कंपनी भी बनाई हुई है. हम लोगों सीधे मशरूम बेचकर लाभ कमाते हैं. क्योंकि रेट बाजार में मशरूम के रेट के घटते-बढ़ते रहते हैं.

मशरूम बटन की खेती से किसान लागत का दुगना फायदा महज चार महीने में आसानी से उठा लेते है. भारत में बटन मशरूम उगाने का उपयुक्‍त समय अक्टूबर से मार्च के महीने हैं. इन छ: महीनो में दो फसलें उगाई जाती हैं.

''मैं पिछले दस वर्षों से खेती कर रहा हूं. अगस्त से शुरू होकर फरवरी तक इसकी खेती होती है. इतने ही समय में हमको इस व्यवसाय से अच्छी कमाई हो जाती है. मशरूम उगाने के लिए कोई भी चीज बाहर से जरूरत नहीं पड़ती है देसी जुगाड़ से इस व्यवसाय का ढांचा तैयार करते है.'' ऐसा बताते हैं, मनरखा गांव के सोनू कुमार(29 वर्ष).

गांव के लोग एक-दूसरे से प्रेरित होकर मशरूम की खेती कर रहे हैं और मुनाफा कमा रहे हैं
बाजार में अधिक मांग के चलते मशरूम की खेती भारत में तेजी से बढ़ी है
(फोटो: Gaon Connection)

इस व्यवसाय में आने वाली चुनौतियों के बारे में सोनू बताते हैं,

मशरूम के लिए मौसम का सही होना बहुत जरूरी है. अगर मौसम खराब है, तो इसका सीधा असर इसके उत्पादन पर पड़ता है. मशरूम का सही तापमान है 18 डिग्री से 28 डिग्री तक जिसको बना के रखना पड़ता है.

किसान सीमित संसाधन में मशरूम की खेती कर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं. कम जगह में अधिक से अधिक फायदा देने वाली यह खेती कई किसानों के आय का जरिया बन रही है. शुरुआत में मशरूम की खेती करने वाले किसानो की आर्थिक स्थिति में आए सुधार को देखते हुए भारी संख्या में किसानों ने इसे अपना लिया.

(ये स्‍टोरी गांव कनेक्‍शन वेबसाइट से ली गई है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×