ADVERTISEMENTREMOVE AD

बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान विवाद, पुलिस का दावा- दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी

Bareilly पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) में जोगी नवादा इलाके में 23 जुलाई को कावरियों (Kanwar Yatra) के एक जुलूस के दौरान हुई कथित पत्थरबाजी से तनाव पैदा हो गया. हालांकि, पुलिस ने पूरे मामले को जल्द ही नियंत्रित कर लिया. घटना कथित तौर पर तब हुई, जब एक दर्जन कांवरियों का जुलूस एक मस्जिद के पास पहुंचा, और उसके बाद धार्मिक स्थल के पास कुछ फेंके जाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालात काबू में, पुलिस बल तैनात

बरेली पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि थाना बारादरी क्षेत्र के अंदर लगभग 3 बजे कावड़ियों का एक जत्था निकल रहा था. एक धार्मिक स्थल से गुजरने के दौरान कुछ फेंकने को देकर वाद-विवाद हुआ है. इसके कुछ देर बाद की फुटेज में देखा गया है कि दोनों तरफ से पत्थर चले. मौके पर पुलिस बल ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण कर लिया.

एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि जिस व्यक्ति के खिलाफ कांवड़िये प्रदर्शन कर रहे थे, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्विंट हिंदी से बात कर बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभाकर चौधरी ने कहा कि,

थाना बारादरी के आसपास से कांवर यात्रा निकल रही थी. जैसे ही यह यात्रा एक धार्मिक स्थल के पास से गुजरी तो कुछ फेंकने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद पथराव हो गया. प्राप्त फुटेज में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं."
प्रभाकर चौधरी, SSP, बरेली

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभाकर चौधरी ने कहा कि, "सीसीटीवी फुटेज मंगवा कर, जांच होने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा."

Bareilly पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

बरेली पुलिस का बयान

(फोटो-स्क्रीनशॉट)

गंगा नदी से जल लाने के लिए बदायूं जा रहे कांवरियों ने एक विरोध प्रदर्शन कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. हालांकि, पुलिस के सहयोग से उन्हें आगे बढ़ने के लिए मना लिया गया.

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आरडी पांडे ने आश्वासन दिया है कि स्थिति नियंत्रण में है और एहतियात के तौर पर शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×