ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार से SIT ने दो घंटे की पूछताछ, दागे 42 सवाल 

जानिए- अक्षय कुमार पर क्या आरोप हैं?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2015 में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के बाद हुई हिंसा मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने अक्षय कुमार से करीब दो घंटे तक पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक, SIT ने चंडीगढ़ में अक्षय कुमार से पूछताछ की, इस दौरान SIT ने अक्षय से 42 सवाल पूछे.

अक्षय कुमार SIT के सामने पेश होने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे हैं. पंजाब पुलिस एसआईटी ने इससे पहले अक्षय कुमार को 21 नवम्बर को अमृतसर सर्किट हाउस में बुलाया था. हालांकि, बाद में एसआईटी ने अक्षय को चंडीगढ़ का विकल्प भी दे दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हमने उन्हें (अक्षय कुमार) को यहां (चंडीगढ़) में पेश होने की छूट दी है.
एसआईटी के सदस्य और पुलिस महानिरीक्षक कुंवर विजय प्रताप सिंह

बेअदबी की घटनाओं पर जस्टिस रणजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट में अक्षय कुमार का नाम आया था.

अक्षय कुमार पर क्या आरोप हैं?

साल 2015 में पंजाब में श्री गुरुग्रंथ साहिब और अन्‍य धार्मिक ग्रंथों का अपमान हुआ था. इससे वहां हिंसा भड़क उठी थी. पंजाब के बहबल कलां में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शकारियों को रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 75 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

साल 2017 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी. इसके बाद मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने इन घटनाओं और फायरिंग मामलों की जांच के लिए जस्टिस रणजीत सिंह आयोग का गठन किया. आयोग ने अपनी जांच में कई बड़े नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

उस समय डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर भी हिंसा भड़काने का आरोप लगा था. अक्षय कुमार पर आरोप है कि उन्होंने राम रहीम सिंह को माफी दिलवाने के लिए मध्यस्थ का काम किया था. इस पर चर्चा करने के लिए अक्षय कुमार ने अपने घर पर सुखबीर बादल और कुछ लोगों के साथ बैठक की थी.

अक्षय कुमार कर चुके हैं आरोपों को खारिज

अक्षय कुमार पहले ही इन आरोपों को खारिज कर चुके हैं. अक्षय पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के बीच किसी तरह की कोई बैठक कराने से इनकार कर चुके हैं.

अक्षय ने इस बात से भी इनकार किया है कि वह डेरा प्रमुख से कभी मिले थे. गुरमीत इस समय बलात्कार के दो मामलों में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SIT प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर बादल से पहले ही कर चुकी है पूछताछ

स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने अक्षय कुमार के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को भी बुलाया था.

एसआईटी प्रकाश सिंह बादल और उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल से चंडीगढ़ में पहले ही पूछताछ कर चुकी है. सुखबीर ने बीते सोमवार को एसआईटी सदस्यों को बताया था कि वह पंजाब के बाहर कभी भी अक्षय से नहीं मिले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×