ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं राम रहीम से कभी नहीं मिला’

पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डेप्युटी CM सुखबीर सिंह बादल को भी इसी मामले में समन जारी किया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह से मुलाकात होने की खबर का खंडन किया है. सिखों के पवित्र ग्रंथ 'श्री गुरु ग्रंथ साहिब' के अपमान और उसके बाद हुई हिंसा के मामले में जांच कर रही SIT ने एक्टर अक्षय कुमार को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है.

सोशल मीडिया पर दिए गए एक बयान में अक्षय ने राम रहीम के साथ किसी तरह का संबंध होने या मुलाकात होने की बात को नकार दिया. उन्होंने इसे 'अफवाह और झूठा बयान' करार दिया है. अक्षय के अलावा पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डेप्युटी सीएम सुखबीर सिंह बादल को भी इसी मामले में समन जारी किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय ने कहा, "मैं जिंदगी में कभी भी, कहीं भी गुरमीत राम रहीम से नहीं मिला हूं. मुझे सोशल मीडिया से पता चला कि राम रहीम मुंबई के जुहू में मेरे ही इलाके में कहीं रहता था. लेकिन, हम दोनों एक-दूसरे से कभी नहीं मिले."

ये समन एसआइटी के सदस्य आइजी कुंवर विजय प्रताप सिंह की तरफ से जारी किया गया है. प्रकाश सिंह बादल को 16 नवंबर को पंजाब पुलिस की एसआईटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. जबकि, सुखबीर सिंह बादल को 19 नवंबर और अक्षय कुमार को 21 नवंबर को अमृतसर के सर्किट हाउस में पेश होने के लिए कहा गया है.

क्या है पूरा मामला

गुरु ग्रंथ साहिब के साथ छेड़छाड़ और अपमान का पहला मामला जून 2015 में फरीदकोट जिले के बुर्ज जवाहर सिंह वाला गांव में सामने आया था. इसके बाद 12 अक्टूबर को इसी जिले के बरगाड़ी गांव में भी ग्रंथ का अपमान किया गया. इसके बाद पूरे राज्य में कई जगहों पर ऐसी घटनाएं हुईं. इसके बाद कई जगहों पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन हुए. मोगा जिले के बहबल कलां में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.

इस मामले में एसआइटी पहले भी कई बड़े अधिकारियों, कोटकपूरा के तत्कालीन विधायक मनतार सिंह बराड़ समेत 50 अन्य लोगों और 30 से ज्यादा जूनियर रैंक के पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर चुकी है.

अक्षय पर आरोप

इन घटनाओं में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का नाम आया था. अक्षय कुमार पर आरोप लगते रहे हैं कि उन्‍होंने राम रहीम सिंह को माफी दिलवाने के लिए मध्यस्थ का काम किया था. आरोप है कि इस बाबत अक्षय कुमार के घर पर सुखबीर बादल की कुछ लोगों के साथ मुलाकात भी हुई. हालांकि, अक्षय कुमार ने इन आरोपों को पहले ही सिरे से नकारते हुए कहा था कि वे कभी भी गुरमीत राम रहीम से नहीं मिले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×