ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब बरखा-रवीश का ट्विटर हैक, हैकर ने चेताया- अब ललित मोदी की बारी

पिछले दिनों राहुल गांधी, कांग्रेस और विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया गया था.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साइबर क्राइम की वारदात पिछले एक हफ्ते में काफी बढ़ गई हैं. लीजियन नाम के हैकर ने शनिवार रात पहले बरखा दत्त का ट्विटर अकाउंट हैक किया और उसके बाद रवीश कुमार का हैक किया. यह ग्रुप इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक कर चुका है.

हैकर ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए, जिन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया. यह कहना मुश्किल है कि वे ट्वीट हैकर ने डिलीट किए या अकाउंट को रिकवर किया गया. ट्वीट में बरखा की कई पर्सनल जानकारी लीक की गईं थीं.

पिछले दिनों राहुल गांधी, कांग्रेस और विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया गया था.
पिछले दिनों राहुल गांधी, कांग्रेस और विजय माल्या का ट्विटर अकाउंट भी हैक किया गया था.
हम सिर्फ लोगों तक पहुंचने के लिए ट्वीटर अकाउंट हैक करते हैं, यह लीक डेटा देखिए और आप खुद समझदार हैं.
रवीश कुमार के ट्वीटर पर हैकर का ट्ववीट

हैकर ने ईमेल आईडी के पासवर्ड के साथ-साथ सारा डाटा भी एक लिंक के जरिए पब्लिक करने का दावा किया. हैकर ने साथ में यह भी बताया कि अगला ट्वीटर अकाउंट ललित मोदी का हैक होने वाला है.

हैकर ने धमकी देते हुए यह भी कहा कि अगर हममे से कोई जेल जाता है या मारा जा जाता है तो 1TB डेटा लीक कर दिया जाएगा.

राहुल गांधी का अकाउंट किया था हैक

लीजियन हैकर ने पिछले हफ्ते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ट्वीटर हैक कर कई आपत्तिजनक बात लिखी थीं. हालांकि उनका कोई निजी डाटा लीक नहीं किया था.

उसके कुछ दिनों बाद किंगफिशर के मालिक और 8000 करोड़ के कर्जदार विजय माल्या की ईमेल और ट्वीटर हैक किया गया था. उनके ट्वीटर अकाउंट के जरिए उनके नकली पासपोर्ट, टेलीकॉल रिकॉर्डिंग, कंपनी एसेस्ट्स बैंक डिटेलस आदि की जानकारी लीक की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×