ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: 5 को छोड़ MLA हॉस्टल में बंद सभी नेता हो सकते हैं रिहा

अभी पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियों के 26 नेता एमएलए हॉस्टल में बंद हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद एमएलए हॉस्टल में नजरबंद रखे गए पांच शीर्ष नेताओं को छोड़ कर सभी को इस महीने छोटे-छोटे समूहों में छोड़ा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि श्रीनगर के एमएलए हॉस्टल में रखे गए नेताओं में से पांच को छोड़ कर सभी को इस महीने छोड़ा जा सकता है. जिन पांच नेताओं के जल्दी रिहा होने की संभावना नहीं है उनमें पीपुल्स कॉन्फ्रेंस चीफ सज्जाद लोन, नेशनल कॉन्फ्रेंस के जनरल सेक्रेट्री अली मुहम्मद सागर, पूर्व आईएएस अफसर और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष शाह फैसल, सीनियर पीडीपी लीडर नईम अख्तर और पीडीपी यूथ विंग के प्रेसिडेंट वाहिद यू आर रहमान पारा शामिल हैं.

रिहाई के लिए भरना होगा बॉन्ड

इंडियन एक्सप्रेस के सूत्र के मुताबिक कम से कम छह नेताओं को इस सप्ताह छोड़ा जा सकता है. हालांकि उन्हें बॉन्ड भरना होगा. अभी पीडीपी के एजाज मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के सलमान सागर, शौकत गनई, अली मोहम्मद डार, अल्ताफ कुलू और अवामी इत्तेहाद पार्टी के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता बिलाल सुल्तान समेत 26 नेता एमएलए हॉस्टल में नजरबंद हैं.

इन लोगों को पिछले साल नवंबर में सुरक्षा और लॉजिस्टिक कारणों का हवाला देकर शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर से एमएलए हॉस्टल ले आया गया था. पिछले साल अगस्त में 58 राजनीतिक नेताओं को शेर-ए-कश्मीर सेंटर में नजरबंद कर दिया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीनों पूर्व सीएम की जल्द रिहाई के आसार नहीं

सूत्रों के मुताबिक तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को छोड़ने के लिए फिलहाल फैसला लेने की कोई संभावना नहीं दिख रही है. फारुक अब्दुल्ला को पीएसए के तहत गुप्कर रोड स्थित उनके घर में बंद रखा गया गया है. वहीं उमर अब्दुल्ला को हरि निवास में रखा गया है. महबूबा मुफ्ती को मौलाना आजाद रोड स्थित एक सरकारी भवन में रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूत्रों के मुताबिक कश्मीर में पिछले साल 5 अगस्त को आर्टिकल 370 हटाने के बाद कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया था. 800 लोग अभी भी हिरासत में हैं. इसके अलावा और 200 लोगों को अलग-अलग जेलों में रखे गए हैं. जिन नेताओं को एमएलए हॉस्टल में रखा गया है, उन्हें पांच अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 हटाने के साथ ही हिरासत में ले लिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को हिरासत में रखे गए पांच नेताओं को छोड़ा गया था. उनमें पूर्व पीडीपी एमएलए जहूर मीर, पीडीपी के लिए बशीर मीर, नेशनल कॉन्फ्रंस के डॉ. गुलाम बनी, पूर्व विधायक और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता इशफाक जब्बार और पूर्व विधायक यासिर रेशी शामिल हैं. इन सभी को एमएलए हॉस्टल में रखा गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×