ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP में 2 बजे रात तक खुले रहेंगे बार, देनी होगी सालाना फीस

फाइव स्टार होटलों में बार सुबह चार बजे तक खुले रखने का निर्णय लिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के बड़े शहरों में बार (शराबखाने) को रात दो बजे तक और फाइव स्टार होटलों में बार सुबह चार बजे तक खुले रखने का फैसला किया है. हालांकि, बार वालों को इसके लिए सालाना फीस देनी होगी. नई नीति एक अप्रैल से प्रभावी हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रमुख सचिव संजय भूसरेडडी ने बताया कि मेहमानों विशेषकर विदेशी मेहमानों की सुविधा के लिए यह फैसला किया गया है. फाइव स्टार होटलों के बार सुबह चार बजे तक खुले रहेंगे.

भूसरेडडी ने बताया कि ऐसे में होटल मेहमानों की शराब की मांग पूरी नहीं कर पाते थे लेकिन नयी नीति होटलों को अपने मेहमानों की बेहतर सेवा का मौका देगी.

2020-21 की आबकारी नीति को मंजूरी

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने पिछले हफ्ते 2020-21 की आबकारी नीति को मंजूरी दी, जिसके तहत देशी शराब की लाइसेंस फीस में दस फीसदी, बीयर में 15 फीसदी और अंग्रेजी शराब में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है.

लाइसेंसों का नवीकरण ई-लाटरी से किया जाएगा

कैबिनेट बैठक के बाद भूसरेडडी ने कहा था कि सरकार ने सरल एवं पारदर्शी आबकारी नीति बनायी है. लाइसेंसों का नवीकरण ई लाटरी से किया जाएगा. नयी नीति के तहत एक व्यक्ति को राज्य में केवल दो दुकानें ही संचालित करने दी जाएंगी.

बता दें, पहले के नियमों के मुताबिक यूपी में बार आधी रात तक खोलने की अनुमती थी. रात 12 बजे के बाद बार चलाने का आदेश किसी को भी नहीं दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×