जम्मू कश्मीर पुलिस को 26 जनवरी से पहले बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया, “गणतंत्र दिवस से पहले श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद संगठन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और उसके पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है. हजरतबल इलाके में दो ग्रेनेड विस्फोट किए गए.
पुलिस ने बताया गिरफ्तार किए गए लोगों में ऐजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इमरतीज अहमद चिकला, साहिल फारूख और नसीर अहमद मीर शामिल हैं.
पुलिस ने कहा इन लोगों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे. लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आतंकियों से पूछताछ कर रही है.
बता दें 26 जनवरी से पहले जम्मू कश्मीर समेत देश के कई स्थानों पर आतंकी हमला के आशंका के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर सुरक्षा पहले ही कड़ी कर दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)