ADVERTISEMENTREMOVE AD

गैंगस्टर को भगाने में की मदद, पुलिस ने निकाली आरोपियों की परेड

पुलिस ने बताया, क्यों कराई गई आरोपियों की परेड

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान में पुलिस ने बहरोड़ में एक पुलिस स्टेशन का ताला तोड़कर भागे हरियाणा के गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर की मदद करने वाले 13 लोगों की अंडरवियर बनियान में परेड कराई.

इन 13 लोगों पर आरोप है कि इन्होंने गैंगस्टर पपला गुर्जर को भगाने के लिए छह सितंबर को पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भरे बाजार में आरोपियों की अंडरगारमेंट में परेड

अलवर से आई हैरान करने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बहरोड़ बाजार में हाथों में हथकड़ी के साथ अंडरवियर-बनियान में 13 आरोपियों की परेड कराई.

बता दें, 6 सितंबर को बहरोड़ पुलिस थाने से गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पुलिस हिरासत से फरार हो गया था.

हथियारों से लैस पुलिस के जवानों ने सभी 13 आरोपियों को अंडरगारमेंट में भरे बाजार में परेड कराई. इस दौरान कई राहगीरों ने घटना को अपने मोबाइल पर भी रिकॉर्ड कर लिया.

पुलिस का दावा है कि आरोपियों की परेड क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए कराई गई, इस दौरान जांच टीम ने भी मौका मुआयना किया.

पुलिस ने बताया, क्यों कराई गई आरोपियों की परेड

पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसओजी) कर्ण शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ सभी आरोपियों को बाजार में घुमाया गया. इस मामले पर कर्ण शर्मा ने बताया कि घटना के दिन ये बदमाश कैसे आए? कहां वाहन खड़े किए? थाने में कैसे घुसे? और कैसे पपला गुर्जर को भगाकर ले गए? इस पूरे घटनाक्रम को समझने और सबूत जुटाने के लिए ये कदम उठाया गया.

6 सितंबर को थाने से फरार हो गया था गैंगस्टर पपला

बता दें, पुलिस ने अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को 31.90 लाख रुपये के साथ पकड़ा था. उसे बहरोड़ थाने में हिरासत में रखा गया था. छह सितंबर की सुबह पपला के साथियों ने बहरोड़ थाने पर एके-47 राइफल से हमला बोला और पपला को लॉकअप से छुड़ा ले गए.

एसओजी थाने पर फायरिंग कर गैंगस्टर पपला को भगा ले जाने के मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक 20 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इनमें से 13 आरोपियों पर थाने पर हमला करने और पपला को भगा ले जाने में शामिल होने का आरोप है. जबकि अन्य सात आरोपियों पर बाद में किसी न किसी तरह पपला की मदद करने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई?

इस मामले में बहरोड़ के थाना प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक को निलंबित, दो हेड कांस्टेबल को बर्खास्त और थाने के 69 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

पुलिस ने फरार गैंगस्टर पपला गुर्जर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×