अलीगढ़ (Aligarh) के BJP नेता योगेश वार्ष्णेय को गिरफ्तार करने बंगाल पुलिस की टीम शुक्रवार को उसके घर पहुंची. इस दौरान भारी संख्या में इकट्ठा नेता के समर्थकों ने बंगाल की पुलिस टीम को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. सांसद सतीश गौतम, विधायक संजीव राजा, विधायक अनिल पराशर समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौके पर पहुंचे.
हंगामे की सूचना मिलने पर स्थानीय गांधी पार्क पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई. जिसके बाद भाजपाइयों ने थाने में भी जमकर हंगामा कर दिया.
2017 में बीजेपी नेता ने बंगाल CM पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसका बंगाल में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इसी के चलते बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने बंगाल पुलिस अलीगढ़ पहुंची थी.
बंगाल सीएम का सिर कलम करके लाने वाले को 50 हजार इनाम
अलीगढ़ के गांधीनगर निवासी बीजेपी नेता योगेश वार्ष्णेय ने 2017 में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जो भी ममता बनर्जी का सिर काटकर लाएगा, उसे 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता योगेश वार्ष्णेय के खिलाफ पश्चिम बंगाल में मुकदमा दर्ज किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)