ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: अलीगढ़ में BJP नेता को गिरफ्तार करने पहुंची बंगाल पुलिस की पिटाई

मौके पर बीजेपी के सांसद, दो-दो विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अलीगढ़ (Aligarh) के BJP नेता योगेश वार्ष्णेय को गिरफ्तार करने बंगाल पुलिस की टीम शुक्रवार को उसके घर पहुंची. इस दौरान भारी संख्या में इकट्ठा नेता के समर्थकों ने बंगाल की पुलिस टीम को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. सांसद सतीश गौतम, विधायक संजीव राजा, विधायक अनिल पराशर समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी मौके पर पहुंचे.

मौके पर बीजेपी के सांसद, दो-दो विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हंगामे की सूचना मिलने पर स्थानीय गांधी पार्क पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई. जिसके बाद भाजपाइयों ने थाने में भी जमकर हंगामा कर दिया.

2017 में बीजेपी नेता ने बंगाल CM पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसका बंगाल में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इसी के चलते बीजेपी नेता को गिरफ्तार करने बंगाल पुलिस अलीगढ़ पहुंची थी.

बंगाल सीएम का सिर कलम करके लाने वाले को 50 हजार इनाम

अलीगढ़ के गांधीनगर निवासी बीजेपी नेता योगेश वार्ष्णेय ने 2017 में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जो भी ममता बनर्जी का सिर काटकर लाएगा, उसे 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. इस आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता योगेश वार्ष्णेय के खिलाफ पश्चिम बंगाल में मुकदमा दर्ज किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×