ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल चुनाव हिंसा: सीबीआई ने पहली गिरफ्तारियां कीं, अभी तक 21 केस दर्ज

28 अगस्त को हुई गिरफ्तारी नादिया जिले के छपरा में 14 मई को घटी घटना से संबंधित हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनावों के बाद हुई हिंसा (Bengal post-poll violence) में भूमिका निभाने के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 28 अगस्त को गिरफ्तार हुए पुरुष और महिला बंगाल चुनाव बाद हुई हिंसा के संबंध में पहली गिरफ्तारी हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट से निर्देश मिलने के बाद से सीबीआई ने हिंसा मामले में दस और मामले दर्ज किए हैं. एजेंसी ने 15 जगहों पर छापेमारी भी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीबीआई ने एक बयान में कहा, "कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए दस और केस दर्ज हुए हैं. पश्चिम बंगाल के अलग-अलग पुलिस स्टेशन में विभिन्न आरोपों में दर्ज मामलों की जांच भी संभाल ली गई है."

28 अगस्त को हुई गिरफ्तारी नादिया जिले के छपरा में 14 मई को घटी घटना से संबंधित हैं. इस मामले में सीबीआई ने 25 अगस्त को केस दर्ज किया था. छपरा में कुछ लोगों ने तीन व्यक्तियों की कथित तौर पर पिटाई की थी.

गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान बिजॉय घोष और आशिमा घोष के रूप में हुई है. केंद्रीय एजेंसी अभी तक 21 केस दर्ज कर चुकी है और सभी में जांच चल रही है.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई से चुनाव के बाद हत्या, बलात्कार और महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोपों की जांच करने को कहा था. दूसरे मामलों में कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर और अन्य आईपीएस अधिकारियों को मिलकर एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम बना दी थी. कोर्ट ने इनसे छह हफ्तों के अंदर रिपोर्ट मांगी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×