ADVERTISEMENTREMOVE AD

येदियुरप्पा को गिफ्ट: अपने ही बनाए नियम में फंसी बेंगलुरु की मेयर

बेंगलुरु में 2016 में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु की मेयर गंगाम्बिके मल्लिकार्जुन को अपनी ही नगर पालिका के बनाए एक नियम को तोड़ने का दोषी पाया गया. गंगाम्बिके मल्लिकार्जुन ने हाल ही में कर्नाटक के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की थी और इस दौरान उन्हें एक तोहफा दिया जो प्लास्टिक में लिपटा हुआ था. इस कारण उन्हें प्लास्टिक पर रोक के नियम का उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना भरना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) ने 2016 में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था. हालांकि खुद बंगलुरु की मेयर इसका उल्लंघन करती पाई गईं.

मेयर गंगाम्बिके ने बीती 30 जुलाई को बीएस येदियुरप्पा के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान वो उनके लिए तोहफे में ड्राई फ्रूट ले गई थीं, जो कि प्लास्टिक से लपेटा हुआ था. इसका एक वीडियो वायरल होने पर वो लोगों के निशाने पर आ गई और उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा.

अंग्रेजी अखबार डेक्कन हेराल्ड से बात करते हुए मेयर ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि वो इसकी सजा मानने को तैयार हैं और शहर के सामने उदाहरण पेश करना चाहती हैं.

“मुझे नहीं पता कि ड्राई फ्रूट्स की टोकरी को प्लास्टिक में पैक कर कौन लाया. फिर भी, मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और सजा के लिए तैयार हूं. शहर की मेयर होने के नाते मुझे दूसरों के सामने उदाहरण पेश करना चाहिए.”
गंगाम्बिके मल्लिकार्जुन, बेंगलुरु मेयर (डेक्कन हेराल्ड से बातचीत में)
बेंगलुरु में 2016 में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया था
मेयर के फाइन की रसीद
(फोटोः ANI)

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेयर ने खुद आगे बढ़कर अपनी तरफ से पहल की और शनिवार 3 अगस्त को नगर पालिका में जाकर 500 रुपये का जुर्माना भरा.

मेयर और बीबीएमपी के अधिकारी लगातार प्लास्टिक पर रोक से जुड़े प्रचार अभियान का हिस्सा रहे हैं और लोगों को इसके इस्तेमाल के खिलाफ जागरुक करने का प्रयास करते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×