कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लगाई गई बंदिशें अब काफी हद तक हटा ली गई हैं. लोगों ने घर से निकलना दोबारा शुरू कर दिया है. इसका नजारा आए-दिन सड़कों पर लगने वाले जाम से देखने को मिलता है. लेकिन इसके साथ ही ट्रैफिक उल्लंघन भी बढ़ गए हैं. बेंगलुरु में 13 से 26 सितंबर के बीच ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 4.5 करोड़ का जुर्माना इकट्ठा किया.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु के ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर के एक अधिकारी ने उल्लंघन में तेजी आने के लिए सख्त सर्विलांस सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है. अधिकारी ने कहा कि शहर में कई मुख्य जगहों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं.
अधिकारी ने कहा, "अब ट्रैफिक फाइन का चालान लोगों को भेज दिया जाता है और उल्लंघन की जानकारी दी जाती है. हमारी टीमें नजर रखी हुई हैं."
अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने वालों की तादाद इन दिनों बढ़ गई है. उन्होंने कहा, “लोग ये सोच रहे हैं कि सड़कों पर ज्यादा गाड़ियां नहीं होंगी और इसी वजह से लापरवाह हो रहे हैं.”
किन नियमों के उल्लंघन में तेजी आई?
20 से 26 सितंबर के बीच 55,717 ट्रैफिक उल्लंघन हुए थे. इनमें से 53 फीसदी से ज्यादा हेलमेट न पहनने के थे. 13 से 19 सितंबर के बीच कुल 48,141 उल्लंघनों में से सबसे ज्यादा 26,590 इसी ब्रैकेट के थे.
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने सर पर प्रोटेक्टिव गियर न पहनने को लेकर ही अकेले 2.2 करोड़ का जुर्माना इकट्ठा किया है.
वहीं, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ना भी बड़ी परेशानी बनी हुई है. पिछले 15 दिनों में कम से कम 10,771 उल्लंघन ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने से संबंधित हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)