कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक फेसबुक पोस्ट से भड़की हिंसा ने 3 लोगों की जान ले ली है. अब तक इस मामले में 146 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि इस पूरे घटना की जांच जिला मजिस्ट्रेट करेंगे.
बेंगलुरु में मंगलवार रात भीड़ ने केजी हल्ली पुलिस स्टेशन, डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन, कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति और उनके रिश्तेदार के घर को निशाना बनाया. इसी दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. फिलहाल इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
- दरअसल, कांग्रेस विधायक श्रीनिवास मूर्ति के रिश्तेदार नवीन ने फेसबुक पर एक समुदाय के धर्म गुरू पर सांप्रदायिक पोस्ट लिखा था, जिसको लेकर लोगों ने विरोध शुरू किया. विरोध कर रहे लोगों ने नवीन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस स्टेशन के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया.
- इसी दौरान कुछ लोगों की भीड़ विधायक श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर पहुंच गई और पत्थरबाजी शुरू कर दी. साथ ही कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. हालांकि हमले के दौरान विधायक घर पर मौजूद नहीं थे.
- थोड़ी ही देर में हल्ली पुलिस स्टेशन के बाहर भी लोगों की भीड़ पहुंच गई और लोग थाने पर भी पत्थर फेंकने लगे. यहां तक कि एक पुलिस ऑफिसर की कार को भी तोड़ दिया.
- 01/04(फोटो: अरुण देव/क्विंट हिंदी)
- 02/04(फोटो: अरुण देव/क्विंट हिंदी)
- 03/04(फोटो: अरुण देव/क्विंट हिंदी)
- 04/04(फोटो: अरुण देव/क्विंट हिंदी)
क्या-क्या हुआ अब तक?
बेंगलुरू में धारा 144 लगाई गई है. डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन के आस-पास कर्फ्यू भी लगाया गया है. पुलिस ने इस मामले में फेसबुक पोस्ट नवीन के अलावा 146 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पथराव में 60 पुलिस कर्मी जख्मी हुए हैं.
अब इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है. बीजेपी और कांग्रेस नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री बीएस बोम्मई ने कहा है कि बेंगलुरु हिंसा के दंगाइयों की प्रॉपर्टी से नुकसान की भरपाई की जाएगी.
कर्नाटक में बीजेपी के मंत्री सीटी रवि ने आरोप लगाया है कि इस हिंसा के लिए पहले से तैयारी की गई थी. उन्होंने कहा,
दंगे सुनियोजित थे. संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए पेट्रोल बम और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया. 300 से ज्यादा गाड़ियां जलाई गईं. हमारे पास कुछ संदिग्ध हैं, लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है. हम यूपी की तरह दंगा करने वालों से नुकसान की वसूली करेंगे.
कांग्रेस विधायक श्रीनिवासमूर्ति ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा,
“कल कुछ अज्ञात लोगों ने मेरा घर में आग लगा दी, पेट्रोल बम भी फेंके. पुलिस को मामले की जांच करनी चाहिए और दोषियों को खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. अगर एक विधायक के साथ ऐसा हो सकता है तो दूसरों का क्या होगा.”
कांग्रेस ने दागे सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक सरकार पर सवाल उठाए हैं,. उन्होंने कहा, “बेंगलुरु में हुई हिंसा और दंगे निंदनीय हैं और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. येदियुरप्पा सरकार सो रही थी क्या? पुलिस ने समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की? तीन मौतों का जिम्मेदार कौन है?”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)