बेंगलुरु की एक महिला ने एक वीडियो में आरोप लगाया था कि जोमैटो डिलीवरी बॉय ने उसपर हमला किया. वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद अब डिलीवरी बॉय ने महिला पर आरोप लगाए हैं. अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए डिलीवरी बॉय का कहना है कि महिला ने उसपर हमला किया और उन्होंने अपनी अंगूठी से खुद की नाक पर चोट लगा ली.
डिलीवरी बॉय का नाम कामराज है. कामराज ने द न्यूज मिनट से कहा कि उसने ऑर्डर में देरी होने के लिए महिला से माफी मांगी थी, लेकिन महिला बदतमीजी से बात कर रही थी. कामराज ने पब्लिकेशन को बताया,
“मैंने उन्हें खाना दिया और उम्मीद कर रहा था कि वो मुझे पे करेंगी. मैंने डिलीवरी में देरी के लिए उनसे माफी भी मांगी, लेकिन वो बदतमीजी से बात कर रही थीं. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं लेट क्यों हुआ, मैंने उनसे माफी मांगते हुए कहा कि ट्रैफिक जैम और काम जारी था, लेकिन वो कहती रहीं कि ऑर्डर 40-50 मिनट में डिलीवर होना होता है.”
कामराज ने आगे बताया कि महिला ने ऑर्डर ले लिया और पैसे देने से मना कर दिया. उसे डर था कि वो अपने पैसे न खो दे. उसने कहा कि इसके बाद महिला चिल्लाने लग गई. कामराज ने बताया कि इसी दौरान जोमैटो ने उसे बताया कि महिला की रिक्वेस्ट पर ऑर्डर कैंसल कर दिया गया है. कामराज ने कहा कि उसने महिला से ऑर्डर वापस करने को कहा, लेकिन उन्होंने कोऑपरेट नहीं किया.
कामराज ने कहा कि महिला के बर्ताव को देखते हुए उसने बिना ऑर्डर लिए ही लौटने का फैसला किया. डिलीवरी बॉय ने द न्यूज मिनट से कहा,
“जब मैं लिफ्ट की तरफ जा रहा था, उन्होंने हिंदी में अपशब्द कहने शुरू कर दिए. उन्होंने मुझपर चप्पल फेंकी और मुझे मारने लग गईं. जब वो मुझे मार रही थीं, तो अपनी सुरक्षा के लिए मैंने अपने हाथों से बचाव किया. वो मेरा हाथ हटाने लग गईं, उन्होंने अपनी ही अंगूठी से खुद को चोट लगा ली, जिससे खून बहने लग गया. जो भी उनका चेहरा देखेगा, वो समझेगा कि मुक्का मारने से ऐसी चोट नहीं आती. और मैं अंगूठी पहनता भी नहीं हूं.”
महिला ने लगाया हमला करने का आरोप
बेंगलुरु की कंटेंट क्रिएटर और मेकअप आर्टिस्ट हितेशा चंद्राणी ने 10 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो में बताया कि 9 मार्च को जोमैटो से उनका ऑर्डर लेट होने को लेकर वो कस्टमर केयर से बात कर रही थीं, जब डिलीवरी बॉय ने उनपर हमला कर दिया. हितेशा ने वीडियो में कहा कि डिलीवरी बॉय चिल्लाने लगा और उनके घर में भी घुस आया.
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए जोमैटो ने उन्हें हर संभव मदद देने का भरोसा किया. जोमैटो ने अपने प्लेटफॉर्म से डिलीवरी बॉय को सस्पेंड भी कर दिया है.
मामला दर्ज
महिला के आरोपों के बाद बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है. इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. बेंगलुरु पुलिस ने कामराज को बुधवार को गिरफ्तार किया और उसी दिन जमानत पर रिहा कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)