ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेल के बढ़ते दाम के खिलाफ विपक्ष का भारत बंद,मोदी पर बरसे मनमोहन 

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि देश की जनता ने भारत बंद को अपार समर्थन दिया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कहा है कि अब सरकार ने सभी हदें पार दी हैं. किसान, नौजवान समेत हर तबका परेशान है. इस सरकार को बदलने का समय आ गया है. मनमोहन सिंह आमतौर पर ऐसी सख्त टिप्पणियां नहीं करते हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की तरफ से बुलाये गए 'भारत बंद' के तहत हुए विरोध प्रदर्शन में पूर्व पीएम के तेवर हमलावर नजर आए.

सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा, ''अब इस बात की जरूरत है कि सभी राजनीतिक दल अपने पुराने सिलसिलों को पीछे छोड़कर एकजुट हों. भारत की जनता की पुकार सुनें. ये तभी मुमकिन है जब हम छोटे-छोटे मुद्दों को छोड़कर आगे बढ़ेंगे. देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा. इसके लिए हमें तैयार होना चाहिए.''

विरोध प्रदर्शन में 20 विपक्षी पार्टियों के नेता

विरोध प्रदर्शन में सिंह के अलावा यूपीएम की प्रमुख सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार सहित करीब 20 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हुए. कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 'भारत बंद' बुलाया है. पार्टी ने सभी सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से 'भारत बंद' का समर्थन करने का आह्वान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों ने सड़क पर उतर सबक सिखाया: गहलोत

कांग्रेस ने अपनी तरफ से बंद शाम 3 बजे तक ही रखा था जिसके बाद पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे सफल बताया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का कहना है कि पार्टी पहले भारत बंद नहीं बुलाती थी, लेकिन सरकार के आने के बाद ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं, जिसके कारण भारत बंद बुलाने को मजबूर होना पड़ा है. गहलोत का कहना है कि जनता ने सड़क पर उतरकर सरकार को सबक सिखाया.

जनता का अपार समर्थन: सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि देश की जनता ने भारत बंद को अपार समर्थन दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए उन्हें 'मौनी बाबा' बताया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×