ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

SC-ST एक्ट पर फैसले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन,3 राज्यों में 8 की मौत

भारत बंद के दौरान जगह-जगह प्रदर्शन

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगरा में सभी स्कूल कल बंद रहेंगे

आज हिंसक प्रदर्शन के चलते यूपी के आगरा में कल क्लास 1 से 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. सिर्फ जिन स्कूलों में बोर्ड एग्जाम होने हैं, वह खुलेंगे.

6:21 PM , 02 Apr

राजस्थान में 1 की मौत

‘भारत बंद’ के दौरान राजस्थान में आज हुई हिंसा में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. झड़प में एक पुलिसकर्मी समेत चालीस लोग घायल हुए. रेल और बस सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है.

अलवर के चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान सहाय के मुताबिक, एक व्यक्ति का शव अस्पताल लाया गया, जिसके सिर में गोली लगी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर में रखवाया गया है. मृतक की पहचान पवन जाटव (28) के रूप में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:01 PM , 02 Apr

UP में हिंसक प्रदर्शन के दौरान 2 की मौत

उत्तर प्रदेश में ‘भारत बंद’ प्रदर्शन के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि 35 लोग मामूली घायल हैं. यूपी के डीआईजी ने बताया कि हिंसक प्रदर्शन के दौरान 448 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

डीआईजी के मुताबिक, यूपी में सिर्फ 10 फीसदी इलाके में ही प्रदर्शन हो रहा है, जबकि 90 फीसदी इलाका शांत है.

4:51 PM , 02 Apr

मध्य प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन, 5 की मौत

SC/ST एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 3 लोगों की जान चली गई. यहां प्रदर्शकारियों के हिंसक प्रदर्शन में कुछ पुलिसवाले भी घायल हो गए.

इसी हिंसा के दौरान ग्वालियर में एक शख्स रिवॉल्वर से गोलियां चलाता दिखा.

जबकि मध्य प्रदेश में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि घायल होने वाले लोगों की संख्या की कोई सटीक जानकारी नहीं है.

पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रही है. मध्य प्रदेश आईजी ने कहा, शांति व्यवस्था बनते ही तुरंत ही हिंसक प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया जाएगा.

4:43 PM , 02 Apr

भारत बंद पर बोलीं मायावती

बीएसपी चीफ मायावती ने SC/ST एक्ट विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की कड़ी निंदा भी की है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी पार्टी को कोई हाथ नहीं है.

मायावती ने पुलिस प्रशासन से हिंसा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 02 Apr 2018, 9:08 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×