केंद्र सरकार के एक तरफा श्रम सुधार और श्रमिक-विरोधी नीतियों के खिलाफ सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन मंगलवार से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल पर हैं. हड़ताल का आज दूसरा दिन है. यूनियनों ने एक संयुक्त बयान में सोमवार को जानकारी दी कि करीब 20 करोड़ कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं. ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की महासचिव अमरजीत कौर ने दिल्ली में 10 सेन्ट्रल ट्रेड यूनियन की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी.
इस हड़ताल को 2 बैंक यूनियंस- ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन और बैंक एम्प्लॉयीज फेडरेशन आफ इंडिया का भी समर्थन मिला है. इसका असर दिख रहा है. कुछ शहरों में एटीएम में कैश की कमी दिख रही है.
SBI ट्रेजरी शाखा पर हमला, रेलगाड़ियों को रोका गया
हड़ताल के दूसरे दिन बुधवार को केरल में भारतीय स्टेट बैंक की एक ट्रेजरी शाखा पर हमला किया गया. हड़ताल के दौरान केरल के कई हिस्सों में ट्रेनों को भी रोका गया. बैंक मैनेजर ने कहा कि लोगों का एक समूह सुबह लगभग 10 बजे उनके केबिन में आया और कर्मचारियों को धमकी दी, मेज पर लगे कांच और एक कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पूर्व रेलवे जोन में ट्रेन सेवा प्रभावित
पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि सियालदह-बनगांव खंड के अशोकनगर में रेल पटरियों पर एक संदिग्ध बम मिला जिसके कारण इस मार्ग पर ट्रेन सेवा रोक दी गई.
प्रवक्ता ने बताया कि अधिकारियों ने अशोकनगर में लेवल क्रासिंग के नजदीक संदिग्ध देसी बम हटा दिया और सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर इस खंड पर रेल सेवा बहाल हो गई. सियालदह-डायमंड हार्बर मार्ग को छोड़कर अन्य दो मार्गों पर सुबह सवा आठ बजे समान्य सेवा बहाल हो गई.
बैंक, परिवहन सेवाओं पर आंशिक प्रभाव
केंद्रीय श्रमिक संगठनों के हड़ताल के कारण बैंकिंग और परिवहन सेवाएं आंशिक तौर पर प्रभावित हुईं और पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा की रपटें भी आयीं हैं. हिंद मजदूर सभा के महासचिव हरभजन सिंह ने कहा कि असम, ओडिशा, मणिपुर, मेघालय, महाराष्ट्र और गोवा में शत प्रतिशत हड़ताल रही.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी समर्थन मिला. मंडी हाउस से संसद भवन के जुलूस में करीब चार हजार श्रमिक सड़क पर अपना गुस्सा जाहिर करने उतरे.''
पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में हिंसा
सेंट्रल ट्रेड यूनियंस की ओर से दो दिनों के हड़ताल के दौरान दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों ने कूच बिहार के दिनहाटा में एक सरकारी बस में तोड़फोड़ की, बस चालक सहित 2 लोग घायल, पुलिस मौके पर मौजूद