ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bharat Jodo Yatra:30 जनवरी को श्रीनगर में समापन कार्यक्रम,21 पार्टियों को बुलावा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टियों के अध्यक्षों को निमंत्रण भेजा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस (Congress) ने 30 जनवरी को श्रीनगर में अपनी "भारत जोड़ो यात्रा" (Bharat Jodo Yatra) के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 21 समान विचारधारा वाले दलों को "सद्भाव और समानता" के अपने संदेश को "मजबूत" करने के लिए आमंत्रित किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टियों के अध्यक्षों को निमंत्रण भेजा है.

आमंत्रित दलों की लिस्ट में तृणमूल कांग्रेस, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी, सीपीएम, लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इनमें शामिल नहीं है. कांग्रेस ने आप पर चीन में महामारी के उछाल के बाद केंद्र से कोविड प्रोटोकॉल लागू करने की अपील के साथ यात्रा पर हमला बोलने का आरोप लगाया था.

खड़गे के पत्र में लिखा है, "इस आयोजन में हम घृणा और हिंसा से लड़ने, सत्य, करुणा और अहिंसा के संदेश को फैलाने और सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हैं."

पार्टी के वरिष्ठ नेता और इसके संचार प्रमुख जयराम रमेश ने खड़गे के पत्र को ट्वीट किया और लिखा कि, कांग्रेस अध्यक्ष श्री. मल्लिकार्जुन खड़गे-जी ने 24 समान विचारधारा वाले दलों के अध्यक्षों को 30 जनवरी को #भारतजोड़ोयात्रा के समापन समारोह में आमंत्रित करने के लिए पत्र लिखा है.

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और शिवसेना की सहयोगी स्थानीय इकाई के नेता मार्च में शामिल हो सकते हैं. गुपकार अलायंस के एक अन्य सदस्य और सीपीआई के एमवाई तारिगामी के भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×