आरक्षण के मुद्दे पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर आज 'भारत बंद' का असर देश के कई शहरों में देखा जा रहा है. इस बंद का सबसे ज्यादा बिहार में देखने को मिल रहा है जहां कई जगहों पर ट्रेन को रोका गया है और सड़कों को आगजनी भी की गई है. बिहार में इस भारत बंद को राष्ट्रीय जनता दल, जन अधिकार पार्टी ने भी समर्थन दिया है.
वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आज चंद्रशेखर आजाद ने 'भारत बंद' का खुद नेतृत्व किया. प्रदर्शन के दौरान आजाद ने कहा, 'ये हमारे अधिकारों, वजूद का मामला है, हम लोग चाहते है कि सरकार तक बात जाए और उम्मीद है कि हमारे हकों पर डाका नहीं पड़ेगा.'
यह बंद सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ बुलाया गया है जिसमें कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि कि प्रमोशन में आरक्षण या कोटा मौलिक अधिकार नहीं है.
इससे पहले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने आज ट्वीट कर कहा, "मेरी पूरे बहुजन समाज से अपील है कि नाइंसाफी के खिलाफ आवाज उठाना हमारा मौलिक अधिकार है इसलिए शांतिपूर्ण ढंग से भारत बंद करवाएं. किसी भी अप्रिय घटना से बचें. भाजपा के लोग आपको उकसाने की कोशिश करेंगे किसी भी प्रकार के उकसावे में न आएं."
औरंगाबाद में चंद्रशेखर ने सीएए-एनआरसी को कहा कि यहां जनता मालिक है, ये लोकतंत्र है, जनता जो चाहेगी, वही होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)