ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीम आर्मी के आजाद बोले-देशभर में 10 दिन में बनेंगे 5000 शाहीन बाग

भीम आर्मी प्रमुख के शाहीन बाग पहुंचने पर कई प्रदर्शनकारी महिलाओं के हाथ चंद्रशेखर आजाद के पोस्टर देखे गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद बुधवार शाम को शाहीन बाग पहुंचे. दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाएं CAA, NRC और NPR के विरोध में पिछले 38 दिनों से धरने पर बैठी हुई हैं.

भीम आर्मी प्रमुख के शाहीन बाग पहुंचने पर कई प्रदर्शनकारी महिलाओं ने हाथ में चंद्रशेखर आजाद के पोस्टर लेकर उनका स्वागत किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहीन बाग में चंद्रशेखर ने कहा, "CAA पर मेरा पक्ष साफ है. ये संविधान के खिलाफ है. अगले 10 दिनों में 5000 से ज्यादा ऐसे शाहीन बाग बनेंगे. संविधान आपका सुरक्षाकवच है, यही आपको इंसाफ दिलाएगा." इस दौरान चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा,

‘हमने अभी तक इतिहास में जलियांवाला बाग सुना था. अब शाहीन बाग सुना है. यह गैर राजनीतिक आंदोलन है. ऐसा आंदोलन बार-बार नहीं होता है. गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि मैं एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. लोग भी पीछे नहीं हटेंगे. ये लोकतंत्र की भाषा नहीं हो सकती है. सरकार नहीं सुनेगी तो अब अगले 10 दिन में शाहीन बाग जैसे 5000 प्रदर्शन स्थल बनाए जाएंगे. मैं जब जेल में था, तो दिल्ली में सर्दी ने 112 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन प्रदर्शन ने सब रिकॉर्ड तोड़ दिए.
चंद्रशेखर आजाद

यही नहीं चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, "हमने गोरे अंग्रेजों को भगाया. अब काले अंग्रेजों की बारी है. सरकार को ये गुमान है कि हम वापस नहीं लेंगे तो हम भी संघर्ष के लिए तैयार हैं. मैं सबसे आगे रहूंगा. मुझे ताज और तलवार से किसी एक को चुनना हो तो मैं तलवार चुनूंगा. मुझे जब देखते हैं तो डरकर अंदर कर देते हैं, लेकिन मैं नहीं हटूंगा."

कोर्ट से इजाजत मिलते ही चंद्रशेखर आजाद पहुंचे शाहीन बाग

बता दें, एक दिन पहले ही मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट ने चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली आने की सशर्त इजाजत दी थी. कोर्ट ने आजाद से कहा था कि जब भी वो दिल्ली आएंगे तो DCP (क्राइम) को अपनी यात्रा और शेड्यूल के बारे में जानकारी देनी होगी.

प्रदर्शन पर मचा है बवाल

शाहीन बाग में प्रदर्शन को लेकर काफी बवाल भी मचा है. पुलिस और कुछ अन्य लोगों का कहना है कि प्रदर्शन की वजह से बंद हुई सड़क से आम आदमी और स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कई बार अपील भी की है. पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों से शाहीन बाग की मुख्य सड़क से हटने की अपील कर रही है. वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है. लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक CAA को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक वो प्रदर्शन जारी रखेंगे.

SC ने दिया 4 हफ्ते का समय, अब क्या है शाहीन बाग के लोगों के पास रास्ता

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×