ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेल में वरवरा राव की तबीयत बिगड़ी, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप

‘सरकार उनसे जीने का अधिकार नहीं छीन सकती’

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

78 वर्षीय कवि और पत्रकार वरवरा राव की मौत की अफवाहों को खारिज करते हुए उनके परिवार ने 12 जुलाई को एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की. परिवार ने बताया कि वरवरा राव जिंदा हैं और ‘लड़’ रहे हैं. हालांकि परिवार ने कहा कि वो उनकी बिगड़ती तबीयत की वजह से चिंता में है.

उनकी बेटी पी पवन ने कहा, "काफी समय से वो बीमार चल रहे हैं, हालांकि हाल ही में टेलीफोन पर हुई बातचीत से समझ आया कि उनका स्वास्थ्य अस्थिर है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जब हमने उनसे बात की थी तो वो अस्थिर और बेतुके से लग रहे थे. उन्हें आसान सवालों को समझने में भी दिक्कत आ रही थी, जो कि होता नहीं था. वो पूरी तरह खोए हुए लगे और उन्हें हैल्युसिनेशन हो रहे हैं. 
पी पवन, वरवरा राव की बेटी 

'उन्हें चलने में मदद की जरूरत है'

राव के परिवार के मुताबिक, 11 जुलाई को फोन पर हुई बातचीत के दौरान वो बेसुध से लगे. उनकी बेटी ने बताया, "वो अपने माता-पिता के अंतिम संस्कार के बारे में हैल्युसिनेटेड बात करने लगे, जो चीजें चार और सात दशक पहले हुई हैं."

वरवरा राव के परिवार की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि उनकी पत्नी और बेटियों को राव के साथ आरोपी ने बताया कि राव को चलने के लिए और ब्रश करने में मदद की जरूरत होती है.  

जून में एक स्पेशल कोर्ट ने वरवरा राव की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और उनकी याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट में अभी लंबित है.

0

'सरकार उनसे जीने का अधिकार नहीं छीन सकती'

जेल अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वरवरा राव के परिवार ने मांग की है कि सरकार उन्हें किसी बेहतर अस्पताल में शिफ्ट करे या अच्छी मेडिकल सुविधा दी जाए. प्रेस रिलीज में परिवार ने कहा, "हम सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि उन्हें किसी व्यक्ति से जीने का अधिकार छीनने का कोई हक नहीं है, चाहे वो कैदी ही क्यों न हो."

द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राव के वकील निहालसिंह राठौड़ ने जेल अधिकारियों को एक ईमेल भेजकर उनकी लेटेस्ट मेडिकल रिपोर्ट मांगी है. साथ ही राठौड़ ने राव और उनके परिवार के बीच एक वीडियो कॉल का इंतजाम करने की मांग रखी है.  

वरवरा राव उन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में से हैं, जिन्हें महाराष्ट्र पुलिस ने देशभर से भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किया है. हिंसा जनवरी 2018 में हुई थी. चार्जशीट में पुलिस ने आरोप लगाया कि एक्टिविस्टों ने पीएम मोदी को मारने का प्लान बनाया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×