हरियाणा के लोहारू से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां, दो लोगों की एक बोलेरो में जली हुई लाश मिली है. बोलेरो गाड़ी की पहचान कर ली गई है. लोहारू डीएसपी जगत सिंह ने बताया कि भरतपुर के गोपालगढ़ पुलिस आई थी. उनके यहां बोलेरो समेत दो लोगों के अपहरण की FIR दर्ज की गई थी. पुलिस ने दोनों मामलों को इंटरलिंक करते हुए परिजनों के साथ बोलेरो गाड़ी की पहचान की. वहीं, दोनों मृतकों की जांच के बाद पहचान हो पाएगी. दोनों मृतक का नाम जुनैद और नासिर बताया जा रहा है.
15 फरवरी को मृतक के चचेरे भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली थी. पुलिस ने FIR में अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंग्ला और मानेसर निवासी मोनू को आरोपी बनाया है. आरोपियों का संबंध बजरंगदल से बताया जा रहा है.
इस सारे मामले की जांच के लिए सीआईए, एफएसएल, साईबर की तकनीकी टीम की मदद से हर पहलू से जांच की जा रही है. यह हत्या है या एक्सीडेंट है, दोनों पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए जांच की जा रही है. घटनास्थल पर आने वाले सभी रास्तों पर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके. गाड़ी चैसिस नंबर की जांच कर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह गाड़ी कहां की है.जगत सिंह, डीएसपी, लोहारू
लोहारू डीएसपी जगत सिंह ने क्विंट हिंदी से बातचीत में बताया कि परिजनों ने बोलेरो गाड़ी की पहचान कर ली है. अब दोनों शव की पहचान के लिए जांच की जा रही है.
भरतपुर के गोपालगढ़ SHO रामनरेश ने क्विंट हिंदी से बातचीत में बताया कि...
गाड़ी की पहचान कर ली गई है. पुलिस का मानना है कि ये दोनों शव जुनैद और नासिर के हैं. SHO ने बताया कि अब इस मामले में हत्या समेत और धाराएं बढ़ाई जाएंगी.
वहीं, इस मामले में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सीएम गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दो दिन पहले जुनैद और नसीर को राजस्थान के घात्मिका से अगवा कर लिया गया था. आज उनकी जलाई हुई लाशें मिलीं हैं. अशोक गहलोत की पुलिस ने वक्त पर कारवाही नहीं की और अभी तक मुजरिमों को गिरफ्तार नहीं किया. मुजरिम जाने-माने गौ रक्षक हैं. जुनैद, नसीर के परिवारों के साथ इंसाफ होना चाहिए.
इनपुट- परवेज खान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)