ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bhopal: BJP नेता मुकुल लोखंडे पर पत्नी से मारपीट का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR

Bhopal: मुकुल लोखंडे की पत्नी का आरोप है कि वे अपनी छह साल की बेटी को इशारा करके कुछ अपमानजनक बातें बोल रहे थे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भोपाल (Bhopal) में एमपी नगर पुलिस ने अरेरा मंडल के बीजेपी अध्यक्ष मुकुल लोखंडे (Mukul Lokhande) के खिलाफ FIR दर्ज किया है, उनके खिलाफ पत्नी से मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ है. लोखंडे की पत्नी का आरोप है कि वे अपनी छह साल की बेटी को इशारा करके उनके बारे में कुछ अपमानजनक बातें बोल रहे थे, इसका विरोध करने पर मुकुल ने उनसे मारपीट की और घर से निकाल दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्नी का आरोप 

पुलिस के मुताबिक शिवाजी नगर की रहने वाली 27 साल की चेतना लोखंडे जो मुकुल लोखंडे की पत्नी हैं, उन्होंने शनिवार को हुए घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी है, उनका यह कहना है कि जब मुकुल शनिवार रात को नशे के हालत में घर पहुंचे, वे अपनी बेटी की तरफ इशारा करके बोलने लगे की यह औरत डायन है, इस से मत बात किया करो,

इसका विरोध करते हुए जब चेतना ने रोकने की कोशिश की तब मुकुल भड़क गए और मारपीट की. साथ यह धमकी भी दी की अगर घर वापस आई तो जान से मार दूंगा, इसके बाद चेतना अपनी दोनों बेटियों को लेके अपने पिता के घर चली गई . फिर पिता के साथ पहुंचकर एमपी नगर थाने में मामला दर्ज किया.

चेतना के चेहरे पे चोट के निशान 

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा चेतना का मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया । बता दें, मुकुल उनके साथ हिंसा करने की यह वारदात उनके लिए नया नहीं है, मुकुल यह हरकत पहले भी बहुत बार कर चुके हैं, पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, इसी बीच कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने ट्वीट करके बोला चरित्र की बात करने वाले बीजेपी नेता ही अपराध किए जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×