भोपाल जेलब्रेक-मुठभेड़ मामले की जांच कर रहे एक सदस्यीय आयोग के अध्यक्ष एसके पांडे ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि राज्य सरकार ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी अधिकारियों के मुताबिक जस्टिस पांडे ने प्रदेश सरकार की ओर से अनदेखी करने और सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण इस्तीफा दिया है.
भोपाल सेन्ट्रल जेल से बैन संगठन सिमी के आठ विचाराधीन कैदी पिछले साल 31 अक्टूबर को जेलब्रेक कर वहां से फरार हो गये थे. कुछ ही घंटे बाद उसी दिन सिमी के इन सभी सदस्यों को पुलिस ने भोपाल के बाहरी इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया था.
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस पांडे को उनकी देखरेख में जांच की कमान सौंपी गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)