बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय जॉइन करने के एक महीने बाद मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान ने कथित तौर पर विभाग से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने सोमवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दिया. अब वह कला संकाय में संस्कृत विभाग को जॉइन करेंगे.
प्रोफेसर फिरोज खान ने सोमवार देर शाम अपना पद छोड़ दिया था , जिसके बाद उन्हें बीएचयू प्रशासन की ओर से कला संकाय के संस्कृत विभाग और आयुर्वेद संकाय के संहिता एवं संस्कृत विभाग के जॉइनिंग लेटर दिए गए. हालांकि, बीएचयू प्रशासन ने अभी तक इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
बताया जा रहा है कि डॉ. फिरोज के एसवीडीवी से इस्तीफे की जानकारी डिपार्टमेंट के शिक्षकों को देर शाम मिली जब डिपार्टमेंट के कुछ शिक्षक कुलपति से मिलने उनके आवास पर गए थे.
क्या है मामला
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान (एसवीडीवी) फैकल्टी के साहित्य विभाग में एक मुस्लिम सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के खिलाफ विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. डिपार्टमेंट के छात्रों और दूसरे छात्रों ने बीते गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति के घर के पास होलकर भवन में धरना देना शुरू कर दिया.
विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्र ‘गैर-हिंदू’ की नियुक्ति को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
(इनपुट-आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)