बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरी यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि गौरव नाम का छात्र अपने दोस्तों से कैंपस में बातचीत कर रहा था, तभी अचानक बाइक से वहां कुछ लोग पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. गौरव को गोली मारकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गौरव बीएचयू से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था.
यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल
गोली लगने के बाद घायल छात्र को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, लेकिन खून ज्यादा बहने से उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना के बाद कुछ छात्रों में गुस्सा भी दिखा, हल्की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. कुछ छात्रों ने हंगामा भी करने की कोशिश की. बिड़ला हॉस्टल के सामने हुई इस गोलीबारी की घटना के बाद छात्रों की नाराजगी को देखते हुए पूरी यूनिवर्सिटी में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
इस मामले में पुलिस ने अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सरेआम फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से छात्र पर हमला हुआ. फिलहाल गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों से पूछताछ जारी है.
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
इस घटना के बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि चीफ प्रॉक्टर ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि बदमाश पहले चीफ प्रॉक्टर से भी मिले थे. छात्रों के इन आरोपों को पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है और मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है. फिलहाल गौरव सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने छात्रों को पूरी जांच का भरोसा दिलाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)