ADVERTISEMENTREMOVE AD

BHU में सरेआम छात्र की गोली मारकर हत्या, तनाव का माहौल

बीएचयू के छात्र को सरेआम मारी गोली

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरी यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि गौरव नाम का छात्र अपने दोस्तों से कैंपस में बातचीत कर रहा था, तभी अचानक बाइक से वहां कुछ लोग पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. गौरव को गोली मारकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. गौरव बीएचयू से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल

गोली लगने के बाद घायल छात्र को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया, लेकिन खून ज्यादा बहने से उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना के बाद कुछ छात्रों में गुस्सा भी दिखा, हल्की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. कुछ छात्रों ने हंगामा भी करने की कोशिश की. बिड़ला हॉस्टल के सामने हुई इस गोलीबारी की घटना के बाद छात्रों की नाराजगी को देखते हुए पूरी यूनिवर्सिटी में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

0

इस मामले में पुलिस ने अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सरेआम फायरिंग की इस घटना से पूरे इलाके में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से छात्र पर हमला हुआ. फिलहाल गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

इस घटना के बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. छात्रों का कहना है कि चीफ प्रॉक्टर ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि बदमाश पहले चीफ प्रॉक्टर से भी मिले थे. छात्रों के इन आरोपों को पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है और मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है. फिलहाल गौरव सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने छात्रों को पूरी जांच का भरोसा दिलाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×