- 21 सितंबर को छात्राओं के साथ हुई थी छेड़खानी
- विरोध में आंदोलन कर रही हैं छात्र-छात्राएं
- पीएम मोदी-अमित शाह ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत
- शनिवार रात में छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज हुआ
- वाराणसी के लंका इलाके के SO, भेलूपुर के CO और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को हटाया गया
- 1 हजार छात्र-छात्राओं के खिलाफ बनारस के लंका में मामला दर्ज
- बाहरी अराजक तत्व हैं जो छात्राओं को आगे कर संस्थान की छवि खराब करना चाहते हैं- यूनिवर्सिटी प्रशासन
- कुछ छात्राएं आंदोलन से अलग हुई, उन्होंने बाहरी छात्रों पर आंदोलन को गलत दिशा में ले जाने का आरोप लगाया
- बीएचयू मामले पर दिल्ली में भी प्रदर्शन
ताजा अपडेट:
21 सितंबर से बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्राओं के विरोध प्रदर्शन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत की. छात्राओॆं से छेड़खानी के बाद बीएचयू में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है.
इससे पहले छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले में योगी सरकार की तरफ से कार्रवाई की गई. वाराणसी के लंका इलाके के स्टेशन ऑफिसर, भेलूपुर के सीओ और एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को हटा दिया गया है. इन सभी को मामले को ठीक से हैंडल न करने का दोषी पाया गया है.
1000 छात्र-छात्राओं पर केस दर्ज
रविवार को ही योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी मंडल के कमीश्नर से रिपोर्ट मांगी थी, पत्रकारों पर हुई लाठीचार्ज की घटना के मामले में भी सीएम ने रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले
इस बीच, वाराणसी पुलिस ने बीएचयू कैंपस में हिंसा और शांति भंग के आरोपों के तहत 1000 अज्ञात छात्र-छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पूरी घटना को इस वीडियो के जरिए जानिए:
BHU की घटना पर दिल्ली में प्रदर्शन
बीएचयू गेट के बाहर सैकड़ों छात्र-छात्राएं विरोध प्रदर्शन के लिए जुटे हैं. इधर, दिल्ली में अलग-अलग छात्र संगठन लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
आंदोलन से अलग हुईं कुछ छात्राएं
बीएचयू आंदोलन के पहले दिन आंदोलन के समर्थन में रहीं छात्र नेता एकता सिंह और कुछ दूसरी छात्राएं अचानक आंदोलन से अलग हो गई हैं. आंदोलन से अब भी जुड़े छात्रों का आरोप है कि वो बीएचयू के फेवर में आंदोलन से जुड़ी थीं.
एकता सिंह ABVP से जुड़ी हैं. उनका कहना है कि इस अंदोलन में बाहरी लोग घुस गए हैं जिससे पूरा आंदोलन गलत रास्ते पर जा रहा है.
2 अक्टूबर तक यूनिवर्सिटी बंद
शनिवार के पुलिस लाठीचार्ज, गोलीबारी, पथराव और आगजनी के बाद रविवार को भी बीएचयू के बाहर हालात तनावपूर्ण रहे. सिंह द्वार पर छात्राओं ने अपना धरना जारी रखा. उनके समर्थन में बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष और वाराणसी के पूर्व सांसद राजेश मिश्रा भी धरने में शामिल हुए.
सियासत तेज
छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की देशभर में निंदा हो रही है, कई पार्टियों ने इसके विरोध में जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. रविवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राज बब्बर और वरिष्ठ नेता पी.एल. पूनिया भी समर्थन जताने वाराणसी पहुंचे थे. लेकिन शहर पहुंचते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद आज वाराणसी आ रहे हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी का एक जांच दल भी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)