बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी छुट्टी पर चले गए हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक उन्होंने छुट्टी पर जाने के लिए निजी खबरों का हवाला दिया है. इससे पहले 28 सितंबर को त्रिपाठी ने दावा किया था कि उन्हें छुट्टी पर जाने के लिए मंत्रालय ने नहीं कहा है.
अभी तक मुझे इस बारे में कुछ नहीं बोला गया है. घटना के बाद से ही मैं मानव संसाधन मंत्री (प्रकाश जावड़ेकर) के साथ लगातार संपर्क में हूं. मैंने उन्हें सारी घटना और उसके बाद उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी है. अगर फिर भी मुझे छुट्टी पर जाने को बोला गया, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा.GC त्रिपाठी, VC, BHU
BHU में छेड़खानी के बाद हुआ था प्रदर्शन
21 सितंबर को BHU कैंपस में छात्रा से हुई छेड़छाड़ के बाद बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शऩ किया था. इसके बाद से ही वाइस चांसलर गिरीश चंद्र त्रिपाठी को हटाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है.
कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये भी दावा किया गया था कि वीसी को सरकार छुट्टी पर भेजना चाहती है. ऐसा करके त्रिपाठी को हटाए बिना, अधिकारों से वंचित कर दिया जाएगा. इसी बीच नए वाइस चांसलर की तलाश की भी खबरें आईं थीं. बता दें कि त्रिपाठी का टर्म इस साल 30 नवंबर को ही खत्म हो रहा है.
जांच में लापरवाही के दोषी पाए गए थे VC
24 सितंबर को अचानक छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दिया गया था. जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. कमिश्नर की जांच रिपोर्ट में भी बीएचयू प्रशासन और vc को मामले में लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है.
चीफ प्रॉक्टर ओंकार नाथ सिंह मामले में नैतिक जिम्मेदारी लेकर अपना इस्तीफा दे चुके हैं. यही नहीं, पुलिस के दो अधिकारियों को पहले ही हटाया जा चुका है लेकिन त्रिपाठी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
2 अक्टूबर तक यूनिवर्सिटी बंद
BHU को विरोध प्रदर्शन के बाद तय समय से पहले ही बंद कर दिया गया था. 3 अक्टूबर को यूनिवर्सिटी एक बार फिर खुलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)