ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट:बलूच नेता बुगती ले सकते हैं भारत में शरण, हंदवाड़ा में हमला

बिग बी मार्कडेय काटजू के खाली दिमाग बयान पर आया जवाब, उरी अटैक में सरकार सोच समझकर लेगी फैसला

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु को पानी देने के निर्देश को कर्नाटक SC में देगा चुनौती

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच मतभेदों को खारिज करते हुए कावेरी निगरानी समिति ने सोमवार को कर्नाटक को आदेश दिया कि वह तमिलनाडु को 21 सितंबर से 30 सितंबर के बीच रोजाना 3000 क्यूसेक पानी छोड़े.

बिग बी मार्कडेय काटजू के खाली दिमाग बयान पर आया जवाब, उरी अटैक में सरकार सोच समझकर लेगी फैसला
(फोटो: News minute)

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश था कि कर्नाटक, तमिलनाडु के लिए 15 सितंबर तक रोज 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ेगा. समिति के अध्यक्ष शशि शेखर ने कहा कि दोनों राज्यों की मौजूदा स्थिति और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

हालांकि, कर्नाटक ने इसका विरोध किया है. मंगलवार को यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जाएगा. दोनों राज्य इस आदेश को चुनौती देने के लिए स्वतंत्र हैं या वे अदालत के समक्ष आदेश पर सहमति जता सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उरी अटैक: जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाएगी सरकार

बिग बी मार्कडेय काटजू के खाली दिमाग बयान पर आया जवाब, उरी अटैक में सरकार सोच समझकर लेगी फैसला
उरी में हमले के बाद उठता धुंआ. (फोटो: IANS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ सोमवार को एक   बैठक की. बैठक में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति और इस संबंध में आगे की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया.

इस बात पर सहमति बनी कि पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसे अलग-थलग करने के लिए मुहिम चलाई जाए.

उरी में हुए आतंकी हमले की प्रतिक्रिया में सरकार जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहती है. वइ इसे लेकर कई विकल्पों पर विचार कर रही है. सरकार के उच्च अधिकारियों के बीच सोमवार को लगभग पूरे दिन चली बातचीत से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सरकार बगैर सोचे समझे कोई कदम नहीं उठाएगी.

0

ब्रह्मदाग बुगती लेंगे भारत में शरण?

स्विट्जरलैंड में रह रहे निर्वासित बलूच नेता ब्रह्मदाग बुगती भारत में शरण ले सकते हैं. यह फैसला जेनेवा में बुलाई गई बलूच रिपब्लिकन पार्टी की मीटिंग में लिया गया. बुगती प्रसिद्ध बलूच नेता अकबार खान बुगती के पोते हैं.

बिग बी मार्कडेय काटजू के खाली दिमाग बयान पर आया जवाब, उरी अटैक में सरकार सोच समझकर लेगी फैसला
बलूच नेता ब्रम्हादाग बुगती (फोटो: रॉयटर्स) 

2006 में मुशर्रफ के आदेश के बाद अकबर खान बुगती की हत्या कर दी गई थी. ब्रह्मदाग बुगती 2006 में पहले अफगानिस्तान गए फिर वहां से स्विटजरलैंड. बलूच रिपब्लिकन पार्टी ने मीटिंग में चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायलय में केस दर्ज कराने का फैसला भी लिया. इससे पहले तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा को भी भारत ने 1950 के दशक में शरण दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब हंदवाड़ा पुलिस पोस्ट पर आतंकी हमला

जम्मू कश्मीर के उरी में आतंकी हमले को दूसरा दिन बीता भी नहीं था कि सोमवार को आतंकियों ने हंदवाड़ा में पुलिस पोस्ट को निशाना बनाया. हंदवाड़ा श्रीनगर से 80 किलोमीटर दूर कुपवाड़ा जिले में है. यह चौकी नियंत्रण रेखा के करीब है. हालांकि इस हमले में किसी नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिग बी का काटजू के ‘खाली दिमाग’ बयान को जवाब

बिग बी मार्कडेय काटजू के खाली दिमाग बयान पर आया जवाब, उरी अटैक में सरकार सोच समझकर लेगी फैसला
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन. (फोटो: फेसबुक पेज)

अमिताभ बच्चन ने जस्टिस (रिटायर्ड) मार्कंडेय काटजू के उन्हें ‘खाली दिमाग’ कहने का हल्के फुल्के अंदाज में जवाब दिया. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ने 17 सितंबर को अपने सोशल मीडिया पेज पर अमिताभ को निशाने पर लेते हुए लिखा था, ‘अमिताभ बच्चन का दिमाग खाली है’. अभिनेता ने काटजू की टिप्पणी को लेकर पूछे जाने पर कहा, ‘वह (काटजू) सही हैं, मेरा दिमाग खाली है. वह सही हैं, मेरा दिमाग खल्लास (खत्म) है.’

अमिताभ ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘हम एक ही स्कूल में पढ़े हैं, वह मेरे सीनियर थे, हमारे बीच कोई दुश्मनी नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×