ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: कांग्रेस का राजघाट पर प्रदर्शन,अन्ना हुए केजरीवाल से खफा

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दी ओबामा को गालियां. असहमति को कुचलने नहीं किया जा सकता देशद्रोह के केस का उपयोग: SC

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अन्ना ने जताई केजरीवाल से नाराजगी

आम आदमी पार्टी के नेताओं पर आरोपों के चलते समाजसेवी अन्ना हजारे ने नाराजगी जताई है. दिल्ली सरकार के मंत्री रहे संदीप कुमार के सीडी कांड के बाद अन्ना ने अपनी बात रखी है.

अन्ना के मुताबिक, उन्होंने केजरीवाल को पहले ही चेतावनी दी थी कि दागदार छवि वाले लोगों को पार्टी में शामिल न करें.

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दी ओबामा को  गालियां. असहमति को कुचलने नहीं किया जा सकता देशद्रोह के केस का उपयोग: SC
भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आंदोलन के दौरान अन्‍ना हजारे (फोटो: Reuters)

अन्ना ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल से पार्टी में शामिल होने जा रहे नेताओं के बैकग्राउंड चेक करने की भी अपील की थी. इससे पहले भी अन्ना केजरीवाल से अपनी नाराजगी जता चुके हैं. आंदोलन के बाद पार्टी बनाने के मुद्दे और केजरीवाल द्वारा कांग्रेस से गठबंधन कर सरकार बनाने, दूसरे नेताओं को पार्टी से निकालने पर भी अन्ना ने अपनी नाराजगी जताई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने किया राजघाट पर मौन रखकर प्रदर्शन

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दी ओबामा को  गालियां. असहमति को कुचलने नहीं किया जा सकता देशद्रोह के केस का उपयोग: SC
(फोटो: एएनआई)

आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष द्वारा महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखे गए विवादित लेख पर कांग्रेस ने राजघाट पर मौन रखकर विरोध जताया है. कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा,

यह वही आम आदमी पार्टी है, जिसने राजघाट पर गांधीजी के चरणों से जन्म लिया था और अब उन्हीं के नेता आशुतोष उनकी बेइज्जती कर रहे हैं.
अजय माकन, नेता, कांग्रेस
0

‘असहमति’ को कुचलने के लिए ‘देशद्रोह’ का केस नहीं

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दी ओबामा को  गालियां. असहमति को कुचलने नहीं किया जा सकता देशद्रोह के केस का उपयोग: SC
सुप्रीम कोर्ट (फोटोः PTI)

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि देशद्रोह के मामले में वे कोर्ट द्वारा 54 साल पहले दी गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. 1962 में 5 सदस्यीय बेंच ने आदेश दिया था कि देशद्रोह का केस हिंसा करने और शांति भंग करने की स्थिति में ही लगाया जाना चाहिए.

यह टिप्पणी उस समय में आई है, जब असहमति और बेमेल विचारों को कुचलने के लिए ‘देशद्रोह’ की धाराओं के इस्तेमाल का आरोप लगातार प्रशासन पर लगाया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओबामा को फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कहे अपशब्‍द

फिलीपींस के राष्ट्रपति ने दी ओबामा को  गालियां. असहमति को कुचलने नहीं किया जा सकता देशद्रोह के केस का उपयोग: SC
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा (फाइल फोटो: AP)

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटर्टे ने बराक ओबामा के लिए बेहद अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया है. शब्द इतने अभद्र थे कि ओबामा ने रोड्रिगो से मंगलवार को होने वाली द्विपक्षीय वार्ता करने से इनकार कर दिया.

ओबामा अपने आप को समझते क्या हैं? मैं फिलीपींस का राष्ट्रपति हूं और फिलीपींस की जनता ही मेरे लिए मालिक है. अगर **** ने कुछ ऐसा किसा किया, तो अच्छा नहीं होगा. मानवाधिकार पर अपने लेक्चर मुझे न दें.
रोड्रिगो डुटर्टे, राष्ट्रपति, फिलीपींस

रोड्रिगो को राष्ट्रपति बने हुए 6 महीने ही हुए हैं. उन्होंने सत्ता में आने के बाद 1 लाख ड्रग्स अपराधियों को मारने का ऐलान किया था, जिसमें से 2400 लोगों को मौत के घात उतारा जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनेस्को की रिपोर्ट से हुए चौंकाने वाले खुलासे

यूनेस्को की रिपोर्ट से भारत की शिक्षा के बारे में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को के मुताबिक, भारत शिक्षा संबंधी अपने लक्ष्यों में 50 साल पीछे चल रहा है. भारत प्राइमरी एजुकेशन में 2050, मिडिल स्कूल एजुकेशन में 2060 और हायर एजुकेशन के अपने लक्ष्य 2085 तक हासिल कर पाएगा. रिपोर्ट के अन्य अहम तथ्य इस तरह हैं:

  • हायर मिडिल लेवल पर 4 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जाते. वहीं प्राइमरी लेवल पर 29 लाख बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं.
  • भारत में कुल 6 करोड़ से ज्यादा बच्चों को बहुत कम या बिल्कुल भी औपचारिक शिक्षा नहीं मिल पाती.
  • अगर भारत को 2030 तक अपने सतत विकास के लक्ष्यों को पाना है, तो इसके लिए उसे बड़े पैमाने पर बदलाव करने होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×