ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qबुलेट: मायावती का मोदी पर निशाना, AAP MLA पर मारपीट का मामला दर्ज

कश्मीरी युवक ने बचाई सैनिक की जान वीडियो हुआ वायरल, मोहन भागवत ने की सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

AAP विधायक पर FIR

आम आदमी पार्टी के विधायकों का बुरा समय टलने का नाम नहीं ले रहा है. आप विधायक नरेश बालियान के खिलाफ एक रेजीडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराई है. बलियान पर मारपीट करने का आरोप है. वहीं बालियान की शिकायत पर पदाधिकारी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

कश्मीरी युवक ने बचाई सैनिक की जान वीडियो हुआ वायरल,  मोहन भागवत ने की सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ
मीडिया से बात करते हुए आमआदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल. (फोटो: ANI)

पुलिस के अनुसार घटना उत्तम नगर में हेनरी जार्ज लोगों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में ना बुलाए जाने से नाराज बालियान वहां पहुंचे और हेनरी के साथ उनकी कहासुनी शुरू हो गई. जो हाथापाई में बदल गई. पुलिस ने बालियान के खिलाफ धारा 323 और 341 के तहत मामला दर्ज किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीरी युवकों ने बचाई जवान की जान, वीडियो वायरल

कश्मीर में सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच काफी समय से तनाव है, ऐसे में कश्मीर से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कश्मीरी युवकों ने सेना के जवानों की जान बचाई. दरअसल, श्रीनगर हाईवे पर सेना के एक ट्रक का एक्सिडेंट हो गया, इस एक्सिडेंट में जवान क्षतिग्रस्त वाहन के अंदर फंस गया था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर के कंट्रोल खोने के चलते सेना का वाहन सड़क से हट गया और पेड़ से टकरा गया. बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गाड़ी में सेना का एक जवान फंस गया. सेना की बाकी जवान साथी को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके.

कश्मीरी युवक मौके पर पहुंचे और जवान की बाहर निकालने की कोशिश की. उन्होंने घायल जवान को बाहर निकालने के लिए सेना की क्षतिग्रस्त गाड़ी के बराबर में ट्रक को खड़ा किया. इस घटना का वीडियो यू-ट्यूब और सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया जा रहा है.

0

हिलेरी और ट्रंप के डिबेट में छाया वायरल वीडियो

कश्मीरी युवक ने बचाई सैनिक की जान वीडियो हुआ वायरल,  मोहन भागवत ने की सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप. (फोटो: TheQuint)

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन के बीच आज दूसरी प्रेसिडेंशल डिबेट वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में शुरू हुई. पिछले दिनों ट्रंप के महिलाओं पर टिप्पणी का एक वीडियो वायरल होने के बाद इस डिबेट को काफी अहम माना जा रहा था.

डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर तो काफी कमेंट किए साथ ही खुद के राष्ट्रपति बनने पर हिलेरी के ईमेल्स की जांच कराने की बात भी कही. वहीं डिबेट में हिलेरी ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर जमकर हमला बोला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माया का बीजेपी पर हमला

कश्मीरी युवक ने बचाई सैनिक की जान वीडियो हुआ वायरल,  मोहन भागवत ने की सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ
बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती. (फोटो: PTI)

मायावती ने लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि हाल ही में आर्मी द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जीकल स्ट्राइक पर मोदी सरकार नौटंकी बाजी कर रही है.

उन्होंने मुसलमानो से आग्रह किया कि वो चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने से रोकने के लिए बीएसपी को वोट करे. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,

समाजवादी पार्टी खुद ही अंतरकलह से जूझ रही है और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की कोई राजनीतिक जमीन नहीं है. तो इनमें से किसी एक को भी वोट देने का मतलब अपना वोट बर्बाद करना है.
मायावती

रैली खत्म होने के बाद वहां भगदड़ मच गई थी. जिससे 3 औरतों के मर जाने की खबर है साथ ही 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संघ प्रमुख ने भी की सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ

कश्मीरी युवक ने बचाई सैनिक की जान वीडियो हुआ वायरल,  मोहन भागवत ने की सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ
RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत (फोटोः द क्विंट)

पीओके में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक की तारीफ पूरे देश में हो रही है, इसी कड़ी में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने भी इसकी तारीफ की है. भागवत ने कहा कि दुनिया में शक्ति के बिना कुछ नहीं होता है. दुनिया उनके साथ खड़ी होती है, जिनके पास ताकत है.


नागपुर के एक मंदिर में नवरात्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मोहन भागवत ने कहा कि जब हमने अपनी ताकत दिखाई तो जो देश हमें शांत होने के लिए कहते थे, वे अब हमारे साथ खड़े हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×