अमेरिका के ह्यूस्टन में 22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' आयोजित हुआ. ह्यूस्टन में मोदी के स्वागत में रेड कार्पेट बिछा. ढोल नगाड़े बज रहे थे. स्टेज पर इंडियन क्लासिकल डांस चल रहा था यानी साउथ-ईस्ट अमेरिका का ये शहर पूरी तरह भारतीय रंग में रंग गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस इवेंट में शिरकत की. ये शायद पहला मौका होगा, जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति, भारतीय प्रधानमंत्री के इस तरह के इवेंट में पहुंचा हो. बिलकुल मोदी मेहमान-ट्रंप मेजबान स्टाइल में.
Howdy Modi इवेंट में पीएम मोदी और प्रेसिडेंट ट्रंप ने एक दूसरे की जमकर तारीफ की. इस पर बात करेंगे द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से और जानेंगे कि प्रधानमंत्री का टूर भारत की जनता के लिए चंगा कैसे? ये सब सुनिए आज की द बिग स्टोरी पॉडकास्ट में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)