ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: शराब पीने से हुई 7 की मौत, पुलिस बना रही मुंह बंद रखने का दबाव- ग्रामीण

मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव का है. जहां दो दिनों में 7 लोगों की मौत हुई है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

होली (Holi) से पहले बिहार (Bihar) के गोपालगंज जिले में शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है. मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव का है. जहां दो दिनों में 7 लोगों की मौत होने के बाद से गांव में कोहराम मचा है. मृतक के परिजन शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं. तो वहीं डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने इसे स्वाभाविक मौत होना बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृतक के परिजनों का बड़ा आरोप

जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बसहां गांव निवासी देवेंद्र शर्मा और रमेश महतो समेत कई लोगों ने शुक्रवार की शाम एक साथ शराब का सेवन किया था. जिसके बाद रात होते-होते सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. शनिवार सुबह तक चार लोगों की मौत हो गई. वहीं रविवार शाम तक मृतकों की संख्या बढ़कर 7 तक पहुंच गई.

मृतक देवेंद्र शर्मा के पिता रामचंद्र शर्मा और रमेश महतो की पत्नी प्रमीला देवी का कहना है कि दोनों लोग रात में शराब पीकर घर आये थे. तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

मृतक देवेंद्र शर्मा के पिता रामचंद्र शर्मा ने स्थानीय मुखिया और पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है. उनका कहना है कि, "उनसे जबरन अंगूठे का निशान लिया गया और शराब से मौत नहीं होने की बात कहने का दबाव भी बनाया गया है."

देवेंद्र शर्मा के पिता रामचंद्र शर्मा बताते हैं कि, "उनका बेटा फर्नीचर का काम करता था. मेहनत मजदूरी कर अपने पांच छोटे-छोटे बच्चों का पालन पोषण करता था. शुक्रवार शाम काम से लौटने के दौरान उसने पास शराब पी ली थी, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और रात में मौत हो गई."

सोनवलिया कोड़र गांव के 35 साल के जयकिशोर यादव की भी मौत शराब पीने से हुई है. मृतक की बहन पूनम देवी का आरोप है कि, "बैकुंठपुर पुलिस घर पहुंची और पूछा कि शराब कहां बिक रही है. इसके बाद जुबान बंद रखने की नसीहत दी. ज्यादा बोलने पर जेल भेजने की धमकी भी दी."

7 मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट

शराब से सात लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार और एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है.

मामले में डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि, "खबर सामने आने के बाद टीम भेजकर जांच कराई गई है. जिसमें सभी लोगों की बीमारी से होने की बात सामने आई है."

डीएम ने मृतकों के परिजनों के आरोपों को खारिज किया है, जिसमें शराब पीने से मौत की बात सामने आ रही थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×