ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार विधानसभा में जाति आधारित जनगणना कराने का प्रस्ताव पास

नीतीश कुमार लंबे समय से जाति आधारित जनगणना कराने की वकालत करते रहे हैं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को जाति आधारित जनगणना कराने के पक्ष में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से जाति आधारित जनगणना कराने की वकालत करते रहे हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में जाति आधारित जनगणना का प्रस्ताव रखा था, जिसे गुरुवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इसका ऐलान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन में किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस प्रस्ताव में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि 2021 में जाति आधारित जनगणना हो. बिहार विधानसभा के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि इससे पहले भी विधानसभा से ऐसा प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. 

इधर, राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, "पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शुरू से ही जतिगत जनगणना की मांग करते रहे हैं, आज बिहार विधानसभा में विपक्ष की मांग के सामने सत्ता पक्ष को झुकना पड़ा और इस मुद्दे पर उन्हें प्रस्ताव पास करना पड़ा."

इससे पहले मंगलवार को बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू नहीं करने और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) में एक संशोधन के साथ साल 2010 के प्रारूप में ही लागू करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×