ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: उद्घाटन से पहले टूटा 509 करोड़₹ में बने पुल का अप्रोच रोड

इससे पहले 264 करोड़ में बने पुल का अप्रोच रोड उद्घाटन के 29 दिन बाद टूट गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार पुल के अप्रोच रोड के टूटने का एक और मामला सामने आया है. दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को गोपालगंज के बंगराघाट पुल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उद्घाटन से ठीक 12 घंटे पहले ही पुल की अप्रोच सड़क पानी में बह गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

508.92 करोड़ रुपए की लागत से बने गंडक नदी के बंगरा घाट पर बने पुल की अप्रोच सड़क मंगलवार रात टूट गई. पुल से पहले अप्रोच रोड का करीब 50 मीटर हिस्सा पानी में बह गया. हालांकि 12 घंटे में आनन-फानन में सड़क का मरम्मत किया गया, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम समेत पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर भी मौजूद थे.

बता दें कि साल 2014 में नीतीश कुमार ने इस महासेतु परियोजना का शिलान्यास किया था.

स्थानीय लोगों के मुताबिक गोपालगंज के बैकुंठपुर में सात जगहों पर सारण बांध टूटा था. इसी टूट के बाद बंगरा घाट महासेतु से करीब पांच किलोमीटर दूर अप्रोच पथ पानी के अत्यधिक दबाव के कारण अचानक ध्वस्त हो गया.

क्विंट ने अप्रोच सड़क के टूटने पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव को फोन किया तो जवाब मिला कि सर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त हैं, शाम के बाद फ्री होंगे, इसलिए अगले दिन फोन किया जाए.

बंगराघाट पुल निर्माण के टीम लीडर अभय कुमार प्रभात ने क्विंट को बताया कि वाल्मीकि नगर बैराज से काफी मात्रा में पानी छोड़ा गया था, पानी नदी में पहले से ही भरा हुआ था, ऐसे में पानी का दबाव बढ़ गया. पानी के बढ़ने की वजह से सड़क ध्वस्त हो गई. पानी के डिस्चार्ज के लिए रास्ता सही से नहीं था, निकासी का रास्ता नहीं होगा तो इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं. 

ये दूसरा मामला है जब किसी बड़े पुल का अप्रोच रोड इस तरह पानी में बह गया होगा.

264 करोड़ में बने पुल का अप्रोच रोड उद्घाटन के 29 दिन बाद टूटा

इससे पहले गोपालगंज में 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु का अप्रोच सड़क उद्घाटन के एक महीने के अंदर ही पानी में बह गया था. अप्रोच सड़क गंडक नदी के तेज बहाव का दबाव झेल नहीं सकी और गोपालगंज के बैकुंठपुर प्रखंड के खोम्हारीपुर में पुलिया के पास सड़क टूट गई थी, जिस वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों का संपर्क टूट गया था.

विपक्ष का हमला

उद्घाटन से पहले सड़क के ध्वस्त होने पर आरजेडी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी ने ट्वीट करके कहा,

‘गोपालगंज का बंगरा घाट का पुल जो CM द्वारा उद्घाटन के पहले ही टूट गया. अब BJP-JDU वाले हल्ला करेंगे कि पुल नहीं अप्रोच रोड टूटा है जैसे अप्रोच रोड विपक्ष ने बनाया हो. CM फिर भी उद्घाटन करेंगे क्योंकि वो आजकल किसी भी नई, पुरानी, जर्जर, टूटी चीज़ों का उद्घाटन करने को आमादा हैं!’

बता दें कि 509 करोड़ की लागत से बना यह बंगरा घाट महासेतु छपरा और मुजफ्फरपुर के साथ चंपारण को जोड़ेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×