ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bihar: 4 जगह गोलीबारी- 1 की मौत, 10 घायल, राज्य सरकार को विपक्ष ने घेरा

Begusarai Firing: गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि मैं पीड़ितों से मिलने जाऊंगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) के बेगूसराय में अपराधियों का कहर देखने को मिल रहा है. जिले में बेखौफ अपराधी तमंचों के साथ घूम रहे हैं और लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग करते हुए 11 लोगों को गोली मारी है, जिसमें चंदन नाम के एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके अलावा 10 लोग गंभीर रूस से घायल बताए जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गोलीबारी की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगों में चीख पुकार मच गयी और लोग दहशत में आ गए. वहीं पुलिस ने सुरक्षा को लेकर गश्त बढ़ा दी है.

बता दें कि फायरिंग की यह वारदात तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 पर तीन जगहों पर हुई. कुल मिलाकर चार जगहों पर फायरिंग हुई है.

इलाके में जारी है छापेमारी

गोली चलाने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे जिले में नाकेबंदी लगाकर छापेमारी कर रही रही है. मिली जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार अपराधियों ने जिले के मल्हीपुर में दो लोगों को, बरौनी थर्मल चौक पर तीन लोगों को, बरौनी में दो लोगों को, तेघड़ा में दो लोगों को, बछवाड़ा में दो लोगों को गोली मारी है. घायल हुए 10 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बेगूसराय के एसपी ने कहा कि आज विभिन्न स्थानों पर बाइक सवार हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि बेगूसराय में कत्लेआम की कोशिश हुई, और दर्जनों लोगों को गोली मार दी गई, कल के सारे काम टाल दिए गए हैं, मैं कल सुबह आठ बजे पटना हवाई अड्डे से कानून-व्यवस्था की जानकारी लेने और पीड़ितों से मिलने बेगूसराय जा रहा हूं.

'बिहार के इतिहास में पहली घटना'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने बयान जारी करते हुए कहा कि बेगुसराय में मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने ग्याहर लोगों को गोली से घायल कर दिया. बिहार के इतिहास में यह अपने प्रकार की पहली घटना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×