ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में सरकारी राशन बांटने का काम, विपक्ष का आरोप-BJP चमका रही अपना नाम

सोशल मीडिया पर सुशील कुमार मोदी, नित्यानंद राय और बीजेपी के कई नेताओं ने राशन की बोरियां बांटते फोटो शेयर की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र सरकार की योजना पर बीजेपी (BJP) अपनी 'पैकेजिंग' कर रही है. बीजेपी पर ये आरोप बिहार की विपक्षी पार्टियां लगा रही हैं. दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएम-जीकेएवाई) के लाभार्थियों को राशन देने का ऐलान किया था. अब विपक्ष का आरोप है कि केंद्र के स्कीम का इस्तेमाल बीजेपी अपना नाम चमकाने के लिए कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) के तहत, प्रत्येक राशन कार्ड धारक को कोविड -19 संकट के कारण नवंबर तक प्रति माह 5 किलो चावल/गेहूं मुफ्त दिया जाएगा. हालांकि जिस थैले में लाभुकों को फ्री अनाज दिया जा रहा है उसपर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ-साथ BJP के सिंबल कमल भी बना हुआ है.

सोशल मीडिया पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत बीजेपी के कई नेताओं ने हाल ही में राशन की बोरियां बांटते अपनी तस्वीर शेयर की थी.

बीजेपी नेताओं के इस 'प्रचार' पर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी को आपत्ती है. क्विंट से बात करते हुए आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सरकार की योजना है और सरकार की योजना में किसी पार्टी का चिन्ह नहीं होना चाहिए. मृत्युंजय तिवारी ने कहा,

ये बीजेपी की योजना नहीं है, भारत सरकार की योजना है. इसको लेकर हम लोग शिकायत करेंगे, ये सिर्फ सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. बीजेपी के थैले में क्यों जाएगा? अगर कोई भी सरकारी योजना को बंटवा सकता है तो क्या आरजेडी या कांग्रेस के थैले में सरकारी अनाज बंट सकता है? बीजेपी ने ऐसा करके संविधान का मजाक बना दिया है. ये देश संविधान के नियमों पर चलेगी न कि बीजेपी या आरएसएस के बनाए हुए नियम पर. बीजेपी अपने घर से नहीं बंटवा रही है, योजना में जनता का पैसा ही खर्च किया जा रहा है. इस मामले पर चुवाव आयोग को भी नजर रखनी चाहिए.

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने आरजेडी के आरोपों पर क्विंट से कहा कि हमारे कार्यकर्ता कोविड से लेकर बाढ़ के हालात में समाज सेवा करते रहे हैं. निखिल ने कहा,

हम उस स्कीम को अपना नहीं बता रहे हैं, हम लोग गरीब लोगों को प्रेरित कर रहे हैं कि सोशल वेलफेयर स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें. पीएम मोदी ने फैसला किया है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाए. ये एक महत्वकांक्षी योजना है. इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए.

जब क्विंट ने निखिल आनंद से पूछा कि आपकी पार्टी के नेता जो थैला बांट रहे हैं उसपर बीजेपी का निशान क्यों लगा है, जबकि वो केंद्र सरकार की योजना है तो उन्होंने कहा, "थैला बांटना केंद्र सरकार की योजना नहीं है, मुफ्त अनाज देना केंद्र की योजना है. हम आम गरीब जनता को थैला दे रहे हैं, कोई भी ये थैला बनवा सकता है. सरकार की स्कीम का कोई भी प्रचार प्रसार कर सकता है. हमने सिर्फ लोगों को केंद्र सरकार की योजना से जोड़ने की एक संगठन कै तौर पर मुहीम चलाई है. ताकि लोगों को लाभ मिल सके."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×