बिहार में इस बार दो डिप्टी सीएम के साथ नीतीश कुमार सरकार लौटी है. कटिहार सीट से विधायक तारकिशोर प्रसाद को डिप्टी सीएम बनाया गया है. उनके अलावा बेतिया सीट से विधायक रेणु देवी भी डिप्टी सीएम बनी हैं.
तारकिशोर प्रसाद ने आरजेडी नेता रामप्रकाश महतो को 10519 वोटों से हराया.हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, प्रसाद बीजेपी के टिकट पर अक्टूबर 2005 में कटिहार से जीते थे, उन्होंने तब से लेकर अब तक कभी भी इस सीट को गंवाया नहीं है.
तारकिशोर प्रसाद वैश्य समुदाय से आते हैं. वह आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई जिम्मेदारियां उठा चुके हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपना पेशा कृषि बताया है. हलफनामे में प्रसाद ने खुद को इंटरमीडिएट पास बताया है.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के एक आर्टिकल में बताया गया है कि प्रसाद ने साल 1974 में कटिहार के डीएस कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. आर्टिकल के मुताबिक, प्रसाद ने अपनी कुल संपत्ति 1.9 करोड़ रुपये घोषित की है, जिसमें से 49.4 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)