ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के नए डिप्टी सीएम बने तारकिशोर प्रसाद, अबतक का सियासी सफर 

तारकिशोर प्रसाद वैश्य समुदाय से आते हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार में इस बार दो डिप्टी सीएम के साथ नीतीश कुमार सरकार लौटी है. कटिहार सीट से विधायक तारकिशोर प्रसाद को डिप्टी सीएम बनाया गया है. उनके अलावा बेतिया सीट से विधायक रेणु देवी भी डिप्टी सीएम बनी हैं.

तारकिशोर प्रसाद ने आरजेडी नेता रामप्रकाश महतो को 10519 वोटों से हराया.हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, प्रसाद बीजेपी के टिकट पर अक्टूबर 2005 में कटिहार से जीते थे, उन्होंने तब से लेकर अब तक कभी भी इस सीट को गंवाया नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तारकिशोर प्रसाद वैश्य समुदाय से आते हैं. वह आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कई जिम्मेदारियां उठा चुके हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपना पेशा कृषि बताया है. हलफनामे में प्रसाद ने खुद को इंटरमीडिएट पास बताया है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस के एक आर्टिकल में बताया गया है कि प्रसाद ने साल 1974 में कटिहार के डीएस कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. आर्टिकल के मुताबिक, प्रसाद ने अपनी कुल संपत्ति 1.9 करोड़ रुपये घोषित की है, जिसमें से 49.4 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.4 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×